मध्य प्रदेश

बड़ी खबर : राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मामले में जल्द हो सकता है खुलासा!, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, की जा रही पूछताछ

इंदौर/भोपाल। कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मामले में पुलिस जल्द खुलासा कर सकती है। पुलिस और क्राइम ब्रांच धमकी वाला पत्र भेजने वाले अज्ञात शख्स की तलाश में जुटी हुई हैं। जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। राहुल गांधी को धमकी भरे पत्र में जिस ज्ञान सिंह नामक शख्स का नाम लिखा हुआ है, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि पूछताछ में इस शख्स ने बताया है कि किसी से उसका विवाद हुआ था, इसलिए उसे फंसाने के उद्देश्य से उसके नाम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी बता नहीं रही है। युवक के अलावा पुलिस ने एक अन्य युवक को भी हिरासत में लिया है और उससे भी पूछताछ कर रही है।

ज्ञात हो कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर पहुंचने से महज 10 दिन पहले शहर में मिठाई-नमकीन की एक दुकान के पते पर भेजे गए धमकी भरे पत्र से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक पत्र इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र की एक मिठाई-नमकीन की दुकान पर मिला था। किसी अज्ञात शख्स ने कोरियर से भेजा था। दुकानदार ने लेटर पुलिस को सौंपा था। यह पत्र मिलने के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई। क्राइम ब्रांच के साथ ही पूरा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। देश की सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

उल्लेखनीय है कि शेड्यूल के मुताबिक, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मध्य प्रदेश में आनी है। धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी इंदौर के खालसा कॉलेज में रुकेंगे तब उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और 28 नवंबर को पदयात्रा के दौरान एक इंदौर में सभा का आयोजन होना है। पत्र में पूरे इंदौर को जगह-जगह बम धमाकों से दहलाने की धमकी दी गई है।  साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी मारने की धमकी दी गई है। कमलनाथ ने राज्य की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिल चुके हैं। कमलनाथ ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन से बीजेपी घबरा गई है और वह इस तरह से हर तरह का हथकंडा अपना रही है। उन्होंने धमकी भरे पत्र की गंभीरता से जांच और गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।

किसी शरारती तत्व की प्रतीत हो रही यह हरकत – इंदौर पुलिस कमिश्नर

इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि जूनी इंदौर क्षेत्र में मिठाई नमकीन की दुकान के पते पर भेजे गए पत्र के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 507 (अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा- धमकी भरे पत्र की जांच गहराई से की जा रही है। हालांकि, हमें संदेह है कि यह हरकत किसी शरारती तत्व की है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक इस पत्र में इंदौर में बम धमाकों की धमकी तो दी गई है, लेकिन इसमें राहुल गांधी को बम से उड़ाने की बात सीधे तौर पर नहीं की गई है। वहीं, जूनी इंदौर थाने के टीआई योगेश सिंह तोमर ने बताया कि धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

धमकी भरे पत्र की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

इस बीच धमकी भरे पत्र और डाकघर की मुहर लगी लिफाफे की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है पत्र में 84 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इस जुल्म के खिलाफ किसी भी सियासी पार्टी ने आवाज नहीं उठाई पत्र में कमलनाथ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी गई है कि राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के दौरान कमलनाथ को बहुत जल्द गोली मार दी जाएगी और राहुल गांधी को भी उनके दिवंगत पिता राजीव गांधी के पास पहुंचा दिया जाएगा।

चेतन कश्यप बोले- ये मुझे बदनाम करने की साजिश

राहुल गांधी के नाम धमकी वाले पत्र के लिफाफे पर प्रेषक के तौर पर रतलाम के बीजेपी विधायक चेतन कश्यप का नाम लिखा है। इस बारे में उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। यह मुझे बदनाम करने षड्यंत्र है। उन्होंने बताया कि वे मुंबई प्रवास पर हैं। सोशल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र और उसके लिफाफे पर उनका नाम लिखा होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की। कश्यप ने बताया कि उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और तत्काल षड्यंत्रकारी को पकड़कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा है कि ऐसे शरारती तत्व को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

वीडी शर्मा बोले- पत्र पूरी तरह स्टंट, सरकार सबकी सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध

इंदौर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बस से उड़ाने की धमकी वाले पत्र के मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का भी बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा कि धमकी भरा पत्र पूरी तरह स्टंट है। मध्य प्रदेश सुरक्षित है। मध्य प्रदेश शांति का टापू है। इसलिए इस प्रकार की कोई घटना यहां नहीं कर सकता। मध्य प्रदेश सरकार सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। राहुल गांधी की सुरक्षा हो या कमलनाथ या किसी और की सुरक्षा, सभी सुरक्षित हैं। यह पत्र मुझे स्टंट दिखाई देता है, जिस प्रकार से लोग यात्रा को इग्नोर कर रहे हैं। यात्रा जिस प्रकार से असफलता की ओर जा रही है। उनको लगता है कि स्टंट कैसे बनाया जाए, जिससे मीडिया के माध्यम से हम लोगों के बीच पहुंचे। पत्र के पीछे कोई साज़िश नज़र आती है।

कमलनाथ से जुड़े विवाद का गवाह बन चुके खालसा स्टेडियम में विश्राम करेगी यात्रा

गौरतलब है कि इस यात्रा में शामिल लोगों का इंदौर के उस खालसा स्टेडियम में 28 नवंबर को रात्रि विश्राम प्रस्तावित है, जो कुछ दिन पहले कमलनाथ से जुड़े विवाद का गवाह बन चुका है। इस स्टेडियम में 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती के धार्मिक कार्यक्रम में कमलनाथ के स्वागत सम्मान के बाद मशहूर कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की हिंसा की ओर स्पष्ट इशारा किया था तथा आयोजकों पर तीखे शब्दों में नाराजगी जताई थी। विवाद के बाद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने घोषणा की है कि अगर गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस स्टेडियम में कदम रखा तो भाजपा कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे। वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ की कथित भूमिका को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा अक्सर आरोप लगाया जाता है, लेकिन कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य आला नेताओं द्वारा इसे सिरे से खारिज किया जाता रहा है।

Back to top button