मध्य प्रदेश

नीट 2023 का रिजल्ट जारी : तमिलनाडु के प्रबंजन और आंध्रप्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने किया टॉप

दोनों ने हासिल किए 99.99 प्रतिशत अंक, इस वर्ष 56.21 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

भोपाल/नई दिल्ली। नीट-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस बार नीट में दो स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। दोनों के 99.999901 प्रतिशत मार्क्स आए हैं। नीट में इस वर्ष 56.21 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नीट कट-ऑफ 2023 से ऊपर गई है। नीट यूजी की कटऑफ इस बार 720-137 तक पहुंच गई है जबकि पिछले साल यह 715-117 थी।

भारत के अलावा 14 देशों के छात्र भी होते हैं शामिल

इस परीक्षा में सबसे अधिक स्टूडेंट्स यूपी से सफल रहे हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान के स्टूडेंट्स सफल रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यह टेस्ट लेती है। कुल 20.38 लाख स्टूडेंट्स में से 11.45 लाख स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुए हैं। यूपी से 1.39 लाख, महाराष्ट्र से 1.31 लाख, राजस्थान से 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुए हैं। टॉप 50 में दस लड़कियां हैं। इस बार, कुल 11 लाख 45 हजार 976 छात्रों ने NEET UG 2023 परीक्षा क्वालिफाई की है, जो कि पिछले साल के 9.93 लाख उम्मीदवारों की तुलना में अधिक है। इस बार परीक्षा में करीब 20 लाख 87 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। ये परीक्षा मेडिकल दाखिले के लिए होती है। इसकी परीक्षा 7 मई 2023 को हुई थी। आपको बता दें कि देश के 499 शहरों के चार हजार से ज्यादा सेंटर्स पर इसकी परीक्षा का आयोजन किया गया था। भारत के अलावा 14 अन्य देशों में भी इसका आयोजन किया था। मणिपुर में हिंसा के चलते वहां के स्टूडेंट्स के लिए अलग से 6 जून को टेस्ट लिया गया था।

इस वजह से हुई रिजल्ट में देरी

मणिपुर में हिंसा और लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए नीट यूजी एग्जाम 06 जून को आयोजित की गई थी। NTA ने उम्मीदवारों को 10 शहरों से परीक्षा देने का मौका दिया था। परीक्षा में लगभग 8,700 उम्मीदवार बैठे थे। मणिपुर के उम्मीदवारों की देर से परीक्षा आयोजित होने की वजह नीट यूजी रिजल्ट जारी करने में थोड़ी देरी हुई।

ये हैं टॉपर्स लड़के

1. प्रबंजन जे

2. बोरा वरुण चक्रवर्ती

3. कौस्तव बाउरी

4. ध्रुव आडवाणी

5. सूर्या सिद्धार्थ एन

6. श्रीनिकेत रवि

7. स्वयं शक्ति त्रिपाठी

8. वरुण एस

9. पार्थ खंडेलवाल

ये हैे टॉपर्स लड़कियां

1. प्रांजल अग्रवाल

2.  आशिका अग्रवाल

3. आर्य आर.एस

4. मीमांशा मौन

5. सुमेघा सिन्हा

6. कानी यासाश्री

7. बरीरा अली

8. रिद्धि वजरिंगकर

9.  कवलकुंतला प्रणति रेड्डी

NEET UG Result 2023: ऐसे चेक करें नीट यूजी का रिजल्ट

स्‍टेप 1 : सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं

स्‍टेप 2 : होमपेज पर, ‘NEET UG 2023 Result’ लिंक कर दिया जाएगा, उस पर क्लिक करें

स्‍टेप 3 : अब अपने लॉगिन डिटेल्‍स जैसे रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करें

स्‍टेप 4 : आपका नीट यूजी स्कोरकार्ड स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर लें

स्‍टेप 5 : नीट यूजी रिजल्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

Back to top button