Uncategorized

कृषि मंत्री कमल पटेल ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत …

हरदा (अनिल मल्हारे) । टिमरनी तिनका सामाजिक संस्था द्वारा द्वितीय राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 दिसम्बर 2020 को रेन बसेरा गार्डन टिमरनी में सपन्न हुआ प्रतियोगिता में शासन की गाइड लाइन के अनुसार किया गया।

कोरोना के चलते पिछले 10 माह से सभी प्रकार की खेल गतिविधिया एवं खेल प्रतियोगिता नही हो पा रही थी जिसकी बजह से खिलाड़ी अपने निजी स्थान पर  ही खेल का अभ्यास कर रहे है, लेकिन उन्हें अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका नही मिल पा रहा था। हरदा जिले के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उन्हें एक मंच देने के उद्देश्य से तिनका सामाजिक संस्था के द्वारा 2 दिवसीय राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया।  जिसका शुभारम्भ 20 दिसम्बर 2020 को टिमरनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा थाना प्रभारी राजेश साहू द्वार किया गया तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने बताया की इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मना मंडलेकर ने शिहान ट्रॉफी पर कब्जा किया बही दुसरे स्थान पर अनिष कहार रहटगांव टीम रही।

प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी – चैंपियन ऑफ़ चैंपियन में बालक वर्ग में प्रथम लोकेश प्रधान द्वितीय स्थान पर ज्ञानेंद्र तोमर तृतीय स्थान पर रितेश ढोके रहे बही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सोनिका हलवी {आलमपुर } द्वितीय स्थान पर द्रोणिका सिंग टिमरनी तृतीय स्थान पर शिवानी विश्नोई {हरदा} रही बही 3 ग्रामीण क्षेत्र के प्रशिक्षकों को से बेस्ट कोच कप से नवाजा गया जिसमें प्रथम स्थान पर दिव्या बिले (सिराली) द्वितीय स्थान पर विजय काजवे (रहनाइ कला ) तृतीय स्थान पर रविन्द्र मल्हारे (बालागाँव) प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा बालिकाओं की पूजा की गई। फिर इन विजेता खिलाड़ियों को पुरष्कार वितरण किया गया किया गया। जिसमें मंत्री ने तिनका के खिलाड़ियों को खेल के लिए भवन बनवाकर देने का आश्वासन दिया साथ खिलाड़ियों को खेल सामग्री के लिए 51 हजार रुपए देने की घोषणा किए।

इस अवसर  अमरसिंग, मीना, कैलाश, डूडी, विनीत, गीते, सुनील दुबे, सागर तिवारी, पुलिस विभाग से किसन उइके, अनुज बघेल, राम वर्मा, अनिल मल्हारे, मोना खरे शामिल हुए।

Back to top button