रायपुर

ADHR रायपुर में जरुरतमंदों तक पहुंचा रही है आवश्यक सामग्री

रायपुर। 21 मार्च 2020 से ही राहत कार्य में जुटी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स छत्तीसगढ़ इकाई ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों को बांटे जा रहे राहत पैकेट के लिए प्रशासन द्वारा कलेक्टर सर की मार्गदर्शन पर आज से शुरु की गई डोनेशन ऑन व्हील्स में सर्वप्रथम 151 राहत पैकेट दिए गए। कल नोडल ऑफिसर आशीष मिश्रा की आग्रह पर संस्था ने 300 पैकेट देने का निर्णय लिया था, जिसमें आज ही युद्ध स्तर पर 151 राहत पैकेट बनाकर डोनेशन ऑन व्हील्स को दिया गया। इस राहत पैकेट में 5 किलो चावल, आधा किलो दाल, आधा किलो बेसन, आधा किलो नमक, हल्दी एवं साबुन दिया गया है। इसके अलावा संस्था ने आज WRS कॉलोनी, जरवाय, हीरापुर, सुंदर नगर, न्यू राजेन्द्र नगर के क्षेत्र में 456 छोटे राहत पैकेट का वितरण किया।

संस्था द्वारा किया जा रहे कार्यों को आज और मजबूती तब मिली जब रायपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी ने संस्था को 350 छोटे राहत पैकेट प्रदान किया। साथ ही आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहकर संस्था के साथ जरूरतमंदों को राहत पैकेट बांटा। विदित हो कि सेंट्रल जीएसटी विभाग में इस वितरण कार्यक्रम की पहल विभाग के प्रधान आयुक्त बीबी महापात्रा ने की एवं 21 मार्च से राशन वितरण के कार्य में जुटी संस्था ADHR के साथ अपना वितरण कार्यक्रम करने का निर्णय अन्य सभी साथी अफसरों के साथ मिल कर लिया।

विभाग से प्रशांत सिंगला और सलिल कंसल, सहायक आयुक्त, सीके साहू और बीके जैना, अधीक्षक एवं रवि प्रसाद, निरीक्षक ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद राधेश्याम विभार भी उपस्थित थे। 6 अप्रैल को पंडरिया में टीम ADHR एवं हेल्पिंग हैंड्स ने 29 परिवार को 7-8 दिनों का राशन वितरित किया। इसके अलावा रायपुर में 278 परिवारों को 2 दिनों का राशन वितरित किया गया था एवं 7 अप्रैल को रायपुर में 151 बड़े व 456 छोटे राहत पैकेट बांटे गए।

21 मार्च से अब तक ADHR संस्था ने आप सभी के सहयोग से 22 अप्रैल से आज 7 अप्रैल तक हमारी संस्था ने लगभग 2867 परिवार को 7-8 दिनों राशन वितरित किया गया। जिसमें 1151 परिवार का राशन प्रशासन को दिया है।

इसके अलावा 22 मार्च से आज तक 1733 परिवारों को 2-3 दिनों का राशन वितरित किया जा चुका है। पंडरिया में टीम ADHR एवं हेल्पिंग हैंड्स ने मिल कर 36 लोगों को भोजन कराया एवं रायपुर में टीम ADHR ने फ़ूड कंट्रोल रूम एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से 446 फ़ूड पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचवाया। श्रीमती गंगा अग्रवाल की मदद से विगत 8 दिनों से दोनों समय 10 मरीजों को घर का भोजन पहुंचवाया जा रहा है।

रायपुर के 5-6 क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की मदद से 27 मार्च से दोनों समय 400 से 500 गायव कुत्तों के लिए दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस तरह 2867 परिवार को 7 दिनों का, 1733 परिवारों को 2 दिनों का राशन दिया जा चुका है। साथ ही 36 लोगों को भोजन पकाकर खिलाया गया है। देखा जाए तो यह 48006 समय के भोजन के बराबर है। इसके अलावा आज 7 अप्रैल तक 446 फ़ूड पैकेट एवं 180 फ़ूड पैकेट मरीजों को फ़ूड कंट्रोल रूम एवं दूसरे संस्थाओं के माध्यम से पहुंचाया गया है। साथ ही 400-500 पशुओं को विगत 12 दिनों से दोनों समय भोजन दिया जा रहा है।

Back to top button