मध्य प्रदेश

सीडी पॉलिटिक्स: नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चैलेंज स्वीकारा

वीडी शर्मा से गोविंद सिंह बोले- घर आओ, सीडी दिखा देंगे,  नरोत्तम का तंज- इस उम्र में ऐसी सीडी क्यों रखे हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल शुरू होते ही नेताओं में ‘औकात’ वाली पॉलिटिक्स गरमा गई है। इसी के साथ सीडी की गूंज भी थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने आज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को दावा किया था कि उनके पास कई बीजेपी और आरएसएस नेताओं की अश्लील सीडी हैं।

इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा था- मैं चैलेंज करता हूं और गंभीरता के साथ कहता हूं कि अगर आपकी औकात है, तो इसे सामने लाइए। दूसरे दिन बुधवार को डॉ. गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा के इसी चैलेंज पर पलटवार किया है। उन्होंने वीडी शर्मा से कहा- घर आ जाओ, सीडी दिखा देंगे। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी डॉ. गोविंद सिंह पर तंज कसते हुए कहा- भजन की उम्र में गजल क्यों सुन रहे। इस उम्र में ऐसी सीडी रखते क्यों हैं। अपने बयान के बाद बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने गृहमंत्री से मुलाकात भी की। इसके कुछ देर बाद ही वीडी शर्मा ने जबलपुर में कहा कि मैं एक बार फिर कहता हूं कि अगर ऐसी कोई चीज है, तो समाज के सामने लेकर आइए।

दूसरे दिन क्या कहा नेता प्रतिपक्ष ने…

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को घर आने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि- मेरे निवास पर वीडी शर्मा आएंगे तो उनका फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा, सीडी भी दिखाऊंगा। सिर्फ सार्वजनिक तौर पर सीडी नहीं दिखाऊंगा। कई सीडी मेरे पास हैं। उन्होंने एफआईआर की बात पर कहा कि दम है तो मुझ पर एफआईआर  करें। मेरे पास पूरे साक्ष्य हैं। हाईकोर्ट में पेश करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में रहने के बाद भी कभी झूठ बोलने का आदी नहीं हूं। मैं किसी के चरित्र हनन की बात नहीं कर रहा। जब मेरे ऊपर टिप्पणी की गई, तो इस तरह की बात की। सीडी में जो चित्र हैं, जो हमें हमारे मित्रों ने दिए हैं, वो उन्हें दिखा दूंगा। ये बात जरूर है कि मेरी औकात नहीं है, मैं कांग्रेस पार्टी का साधारण कार्यकर्ता हूं। लेकिन वीडी शर्मा की औकात है, ऐसी औकात वो बनाए रखें।

फिर दोहराया आरोप: शर्मा ने नियम विरुद्ध अपने ससुर को वाइस चांसलर बनाया

डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि राजनीति में 35-40 साल हो गए। मैंने खुद और परिवार के सदस्य के लिए राजनीतिक लाभ नहीं लिया। अगर मैंने कोई लाभ लिया हो, तो वीडी शर्मा महापुरुष हैं, सरकार में बैठे हैं, एक भी दस्तावेज हो तो दिखाएं, जिसमें मैंने कोई लाभ लिया हो। उनकी औकात जरूर है। उन्होंने नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपने ससुर को वाइस चांसलर नियुक्त कराया। ये उनकी हैसियत और औकात में आता है। अपनी पत्नी को सत्ता का दुरुपयोग कर कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से भोपाल में डेप्युटेशन पर लाना उनकी औकात है। अपनी सरकार में रहते हुए एसटीएफ के एडीजी ने उनके विरुद्ध केस दर्ज कराया था। ये उनकी हैसियत बताता है कि उनके खुद के विरुद्ध उनकी सरकार में ही आरोप लगे हैं। केस दर्ज हुआ है।

गृहमंत्री बोले- भजन की उम्र में गजल क्यों सुन रहे

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसकते हुए कहा कि गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं। इस उम्र में ऐसी सीडी रखे क्यों हैं। देखना भी नहीं चाहिए। भजन की उम्र में गजल की कोशिश नहीं करना चाहिए। आपके पास सीडी है तो दिखा दो, रखे-रखे खराब हो जाएगी। हमारे प्रदेश अध्यक्ष आपको खुलेआम कह चुके हैं, तो आप इसे रखो नहीं, सार्वजनिक कर दो।

वीडी शर्मा बोले- मैं फिर कहता हूं, समाज के सामने लेकर आइए

नेता प्रतिपक्ष के न्यौते पर वीडी शर्मा जबलपुर में कहा, इस तरह की बातें एक जिम्मेदार राजनीतिक व्यक्ति द्वारा करना बहुत खराब मानता हूं। वे सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं। ये कोई खेल नहीं है कि घर आ जाओ, दिखा देंगे…। किसी भी सामाजिक संगठन और व्यक्ति पर चारित्रिक आरोप लगाना अच्छा नहीं लगता। इतना हल्कापन और इस प्रकार की राजनीति कांग्रेस करती होगी, भाजपा नहीं करती। मैं फिर कहता हूं कि अगर आप जिम्मेदार हैं, अगर आपने ऐसा बोला है और आपके पास ऐसी कोई चीज है तो समाज के सामने उसे लेकर आइए, अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगिए।

कांग्रेस एमएलए पर केस दर्ज करने पर दिया था नेता प्रतिपक्ष ने सीडी वाला बयान

ज्ञात हो, अनूपपुर के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का फायर करते हुए वीडियो सामने आया था। नए साल की पार्टी में ‘मैं हूं डॉन’ गाने पर नाचते हुए विधायक ने हवाई फायरिंग की थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के पलटवार में नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि कांग्रेस विधायक ने कोई अपराध नहीं किया है। गृहमंत्री छोटी-छोटी बात पर FIR कराते हैं। इससे कांग्रेस विधायक दबने वाले नहीं हैं। गोविंद सिंह ने कहा- हम 2023 में इसका जवाब देंगे। आने वाले चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी का सफाया होगा। आरोप लगाना हमारी संस्कृति नहीं है। वरना हमारे पास भी बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की सीडी है। सीडी मैंने देखी हैं, रिकॉर्ड में भी रखी हैं। हम गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ेंगे।

Back to top button