मध्य प्रदेश

पोस्टर राजनीति: कमलनाथ के गढ़ में लगे भावी मुख्यमंत्री  के होर्डिंग: कांग्रेस का दावा- कमलनाथ होंगे सीएम, भाजपा बोली- अति उत्साह

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों के साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भी नई साल में नई सरकार के पोस्टर लगाए गए। इसमें जिला कांग्रेस द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि नए साल में नई सरकार बनेगी। होर्डिंग के नीचे मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ भी लिखा गया है। कांग्रेस कमेटी द्वारा यह पोस्टर पूरे जिले में जगह-जगह लगाए गए हैं। पूरे जिले में लगभग एक दर्जन से अधिक पोस्टर लगाए गए हैं।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह के पोस्टर लगाकर कांग्रेस नेताओं ने सुर्खियां बटोरी थी। पूर्व सीएम कमलनाथ के गृहक्षेत्र में इस तरह के पोस्टर लगने से एक बार फिर छिंदवाड़ा सुर्खियों में आ गया है। हालांकि, पोस्टर में साफ तौर पर दिख रहा है कि कांग्रेस द्वारा विकास से पहले आस्था को तरजीह दी गई है। भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस ने भी नए संकल्पों के साथ आस्था के साथ विकास लिखकर यह जताने का प्रयास किया है कि कमलनाथ सरकार भी आस्थावान है। इन पोस्टरों में कमलनाथ की छवि हिंदूवादी नेता के रूप में दिखाई गई है। जिले में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में पूर्व सीएम कमलनाथ की भगवान महाकाल का अभिषेक करने वाली तस्वीर लगाई गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष दावा- पूरे बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी

कांग्रेस के छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि साल 2023 में कमलनाथ जी पूरे बहुमत के साथ मप्र में सरकार बनाएंगे। हम 2023 का आगाज इसी संकल्प से कर रहे हैं कि हमें 2023 में आस्था और विकास के साथ पूरे विश्वास से मप्र में सरकार बनाना है। हम कमलनाथ के मार्गदर्शन में जीतेंगे। कांग्रेस सरकार आने के बाद छिंदवाड़ा में रुके हुए सभी विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। ओक्टे ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज का बजट रोक दिया है। क्षेत्र के लेगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

बीजेपी अध्यक्ष ने साधा निशाना: बोले कॉन्फिडेंस दिखाने के लिए कर रहे ऐसा

छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के होर्डिंग लगाने को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। साहू ने कहा कि इस तरीके से बैनर-पोस्टर लगाना अति उत्साह है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कॉन्फिडेंस ही नहीं बचा है, तो कॉन्फिडेंस दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। कांग्रेस में आपसी लड़ाई चल रही है। इन होर्डिंग्स में कहीं भी राहुल गांधी का फोटो नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ अपने को राहुल गांधी से बड़ा नेता बताना चाह रहे हैं। अब इनकी सरकार पूरी मध्यप्रदेश में नहीं बनने वाली है। मध्यप्रदेश की जनता अभी नहीं भूली है, जब एक समुदाय विशेष के लोगों को नाथ कह रहे थे कि आप 100% मतदान करो। जब इनकी हालत खराब हो रही है तो ये हिंदुओं का चोला ओढ़कर मंदिरों की फोटो दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तब कहां गए थे कमलनाथ जी, जब वे वर्ग विशेष को 100% मतदान के लिए कह रहे हैं। तब इनको हिंदू याद नहीं रहे। आज इनको हिंदू याद आ रहे हैं।

Back to top button