नई दिल्ली

दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे, प्राइवेट के लिए भी जारी की ये एडवाइजरी …

दिल्ली। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने ग्रैप का चौथा चरण भी लागू कर दिया है। जिसके तहत अब दिल्ली में डीजल से चलने वाले वाहन प्रतिबंधित दिल्ली में प्रतिबंधित रहेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम लेंगे। निजी कार्यालयों को भी इसका पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के प्राइमरी तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Back to top button