मध्यप्रदेश में 4 बच्चों की पानी में डूबने से मौत, मृतक बच्चियों में दो सगी बहनें
शहडोल में नदी में नहाने गई तीन बच्चियां डूबीं, कटनी में वाटरफॉल में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत

शहडोल/ कटनी। मध्यप्रदेश के दो जिलों में 4 बच्चों की मौत हो गई। शहडोल जिले के ग्राम सौंता की झापर नदी में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चियां सीधी से अपने मामा के घर शहडोल आई थी। वहीं, एक हादसा कटनी जिले मां हुआ, जहां वाटरफॉल में डूबने से 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।
सीधी से अपने मामा के घर शहडोल आईं थीं तीनों बच्चियां
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सौंता के झापर नदी में आरती पाल उम्र 15, पारुल उम्र 8 और पलक उम्र 12 नहाने गई थी। इस दौरान वे गहरे पानी में चली गई, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई। पारुल और पलक सगी बहनें हैं। वे सीधी जिले से शहडोल मामा राजू के घर किसी कार्यक्रम शामिल होने आई थी, जबकि आरती उनके मामा की बेटी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ब्यौहारी थाना पुलिस तीनों के शवों को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
वाटरफॉल में डूबने से मासूम की मौत, जांच में जुटी पुलिस
कटनी जिले के वाटरफॉल में सात वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार गर्मियों की छुट्टी मनाने टीकमगढ़ से कटनी अपने नानी के घर पहुंचे थे सात वर्षीय अर्थव, अपनी मां नीलू और मौसी अनामिका गुप्ता के साथ वाटरफॉल राघव रीजेंसी घूमने गया था। वहां मजे के दौरान अचानक से अफरा-तफरी मच गई। देखा तो अथर्व स्विमिंग पूल में बेसुध पड़ा हुआ था। आनन-फानन पर परिजनों ने पूल में कूदकर अथर्व को बाहर निकाला। उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच दौरान मासूम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मानें तो राघव एजेंसी के वाटरफॉल पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। न कोई सिक्योरिटी गार्ड न कोई बच्चों की देखरेख करने वाला। फिलहाल पूरे मामले की जांच एनकेजे पुलिस ने शुरू कर दी है।