मध्य प्रदेश

गांव का विकास ही देश का विकास : परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण

भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि गांव का विकास देश के विकास की पहली सीढ़ी है। मंत्री श्री राजपूत बुधवार को सागर के ग्राम बरोदिया-बल्लभ, लुहर्रा, बमूरा, बसियाभौती एवं ननऊ गांव में विकास कार्यों का भूमि-पूजन कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण भी किया। श्री राजपूत ने गांव में पंचायत भवन, तालाब निर्माण, स्कूल भवन की मरम्मत एवं मंगल भवन के निर्माण जैसे अनेक कार्यों का भूमि-पूजन भी किया।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों को सम्मान और किसानों के लिये किसान सम्मान निधि जैसी अनेक जन-हितैषी योजनाएं बनाई हैं। आज पक्की सड़कें, स्कूल भवन, अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाएं गांव-गांव में उपलब्ध हैं। सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिये नि:शुल्क साइकिल उपलब्ध कराई है। हर गांव में घर-घर पानी पहुँचाने का काम लगभग अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के हर घर में नल से जल पहुंचाया जाये।

Back to top button