Uncategorized

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आज महाविद्यालयों में NSS ने किया पौधारोपण, प्रो. केपी सिंह, डॉ. अशोक श्रोती, डॉ. अंशुमाली शर्मा मौजूद थे

 

लखनऊ। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सोमपाल सिंह के निर्देशन व व एनकेबीएमजी कॉलेज चन्दौसी से राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला नोडल अधिकारी डॉ रीता के नेतृत्व में जनपद सम्भल के सभी महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवकों द्वारा आज 17 सितंबर 2020 को पीपल का पौधारोपण किया गया।

कार्यकम का शुभारंभ ज़ूम मीटिंग के माध्यम से रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में पीपल पौधा लगाकर किया गया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोती व राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों के कार्य की प्रशंसा की व उन्हें शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

जनपद के राजकीय महाविद्यालय व एमजीएम महाविद्यालय सम्भल से कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपम स्वामी, डॉ आसिम व डॉ अनुभा गुप्ता, एन के बी एम जी कॉलेज, एस एम कॉलेज व मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चन्दौसी से डॉ नीता गुप्ता, डॉ रीता, डॉ आर ए एस यादव, श्रीमति मीनाक्षी सागर व चौधरी ज्ञान सिंह, बहजोई महाविद्यालय बहजोई से डॉ गीता वार्ष्णेय, बाबूराम सिंह भाय सिंह स्मारक कॉलेज बबराला से डॉ एमपी सिंह आदि ने स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं के साथ मिलकर अपने अपने महाविद्यालय परिसर में व निकटस्थ पौधारोपण योग्य भूमि पर सौ से अधिक पीपल की पौध रोपित कीं।

जनपद के स्वयंसेवकों विजय यादव, नितिन कुमार, अशहर, अहमद, अमित कुमार, अशोक कुमार, लोकेश कुमार, गौरव गुप्ता अशोक यादव, कृष्णा यादव ,स्वयंसेविकाओं कनक यादव, जेवा, माधुरी ,मान्या यादव, साक्षी, कुमकुम, खुश्बू, एकता, मुस्कान, प्रिया आदि ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया व उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया ।

Back to top button