Uncategorized

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल 24 अगस्त को : पूर्णकालीक अध्यक्ष सहित लिए जा सकते हैं कई महात्वपूर्ण निर्णय

नई दिल्ली {प्रमोद शर्मा}। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार 24 अगस्त को होने वाली है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में पूर्णकालीक अध्यक्ष, प्रमुख पदों में बदलाव के अलावा युवाओं को मौका दिया जा सकता है। महासचिवों के अलावा सचिवों की छुट्‌टी हो सकती है। सचिन पायलट, जतिन प्रसाद, पवन खेड़ा जैसे कई चेहरे राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए जा सकते हैं।

कल 24 अगस्त को होने वाली CWC की बैठक को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। पत्र में यह कहा है कि कांग्रेस अभी कई राज्यों में खराब स्थिति में है। केंद्र और राज्यों में मजबूती लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया जाना चाहिए। इस संबंध में कुछ नेताओं ने पत्र भी लिखा है और पार्टी में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जाने की मांग की है। यह कहा गया है कि अंतिम अध्यक्ष के बजाए पार्टी में पूर्णकालीक अध्यक्ष बनाया जाए। राष्ट्रीय स्तर पर फेरबदल किए जाने का भी जिक्र किया गया है। ऐसे में कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी।

जानकारी के मुताबिक राषट्रीय कोषाध्यक्ष की नियुक्ति एक प्रमुख एजेंडा है। इसके अलावा कई महासचिवों को बदला जाएगा और कई राष्ट्रीय सचिवों की छुट्‌टी होगी। बड़े पदों पर जिन नेताओं की एंट्री हो सकती है उसमें सचिन पायलट, जतिन प्रसाद, सुप्रीया श्रीनेत, पवन खेड़ा, सुष्मिता देव, मानिक टैगोर जैसे नाम शामिल हैं। इस फेरबदल में जिन बड़े नेताओं की चर्चा है उसमें गुलाब नबी आजाद, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, आशा कुमारी, सक्ती सिंह, राजीव शावत के नाम लिए जा रहे हैं। इनमें से कुछ को राज्यों की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से होने वाली यह बैठक 24 अगस्त सोमवार की सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

Back to top button