Uncategorized

अरविंद केजरीवाल बोले- BJP में अभी लड़ाई-झगड़े ही चल रहे, भगवंत मान ने शपथ लेकर काम भी शुरू कर दिया …

चंडीगढ़। पंजाब में AAP की सरकार बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को वर्चुअल मीटिंग की। पंजाब AAP विधायक वर्चुअल मीटिंग के लिए मोहाली के एक होटल में पहुंचे। मीटिंग में केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ पंजाब में भगवंत मान ने शपथ भी ले ली, उनकी ओर से काम भी शुरू हो गए। दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी, उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है। अभी उनके लड़ाई-झगड़े ही चल रहे हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा, “भगवंत मान ने 16 तारीख को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया। पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया। अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी, उसका मुआवजा किसानों के जिलों में पहुंच गया। 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा। पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की गई। 25,000 नौकरियों का ऐलान किया गया, इससे लोगों की हमसे उम्मीद अब विश्वास में बदलती जा रही है।”

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों से कहा, “भगवंत मान हर मंत्री को टारगेट देंगे और उन्हें तय समय सीमा के अंदर पूरा करना होगा। मंत्रियों को दिन-रात मेहनत करनी पड़ेगी। लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो जनता कहेगी कि मंत्री बदलो। आप सभी को भगवंत मान के नेतृत्व में मिलकर काम करना है। मार्गदर्शन देने के लिए मैं आपके बड़े भाई के समान रहूंगा।”

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम मान ने कहा, “पंजाब के हर दूसरे व्यक्ति ने हमें वोट दिया है, तो ये प्यार हम पंजाब के लोगों के लिए ही लगाएंगे। पहले ये होता था कि ऑर्डर कोई और देता था, सस्पेंड कोई और होता था, ये अब नहीं चलेगा। हमने 25,000 नौकरियों का वादा किया है। एक महीने के भीतर भर्तियां निकलेंगी।”

Back to top button