Uncategorized

हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख का मुआवजा, ममता ने कहा- बीजेपी नेता घूम-घूमकर लोगों को उकसा रहे …

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को ममता बनर्जी सरकार ने 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मालूम हो कि चुनाव के बाद से ही हिंसा फैल गई थी। भाजपा ने तुरंत ही इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा दिया था। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान जारी करते हुए भाजपा पर प्रदेश में घूम-घूमकर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है।

ममता बनर्जी ने राहत का ऐलान करते हुए कहा कि यह रकम बिना किसी भेदभाव के वितरित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के बाद हुई हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। ममता बनर्जी ने कहा, ‘बीजेपी के नेता घूम रहे हैं और लोगों को उकसा रहे हैं। अभी नई सरकार को बने 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और वे लेटर भेज रहे हैं। टीमें भेज रहे हैं और नेता यहां आ रहे हैं। दरअसल बीजेपी जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। मैं उन लोगों से अपील करती हूं कि वे जनता के आदेश को स्वीकार करें।’

Back to top button