बिलासपुरछत्तीसगढ़

महामारी के दौर में उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा के स्वयंसेवकों के कार्य उत्कृष्ट – शिवानी

अमोरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन पर कही। मुख्य अतिथि की आसन्दी से उन्होंने स्वयं सेवकों से आग्रह किया कि नशामुक्ति हेतु मुहिम चलाएं स्वयंसेवकों द्वारा किये गए कार्यों का अवलोकन कर उन्होंने मुक्तकंठ से कार्यों की सराहना की। अध्यक्षता कर रही ग्राम परसदा की सरपंच श्रीमती मथुरा वर्मा ने शिविर के अनुशासन की तारीफ करते हुए स्वयं सेवकों के अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने शुभकामनाएं दी।

विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने जनभागीदारी के प्रणेता दिलदार सिंह की स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों को करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में जयप्रकाश प्रजापति, क्रीड़ा में प्रेमलाल पांडे, कला के क्षेत्र में अरुणा व्यास मिरी, राजनीति में अंजनी भानू सरपंच अमोरा, श्रीमती सुधा सिंह महिला उन्मुखीकरण में मथुरा वर्मा, सामाजिक कुरूतियों और जनजागरूकता हेतु वेल विशर फाउंडेशन को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शुशांत सिंह ने शिविर के कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसकी सफलता की कामना की। वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान कार्य इस यूनिट के साथ संम्पन्न करने की बात कही। सरपंच अंजनी भानू ने बालिकाओं से झिझक छोड़ समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह किया। श्रीमती सुधा सिंह ने हर प्रकार की मदद प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति विद्योदय महाविद्यालय बनाहील अकलतरा के एन एस एस स्वयं सेवकों ने दी।

इस अवसर पर चिराग शर्मा, छोटू कश्यप, रामकुमार कैवर्त, राजू शर्मा, रागिनी वर्मा, रंजना श्रीवास एवम शाला के प्रभारी आशीष मिश्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए संपन्न हुआ संचालन कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने किया।

Back to top button