छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव व विधायक शैलेश पांडेय के प्रयास से सिम्स में सुविधाओं का विस्तार, अब पत्रकारों के बैठने के लिए भी अलग से व्यवस्था

बिलासपुर। CIMSमेडिकल कॉलेज की कॉलेज कॉउंसिल की बैठक हुई। जिसमें कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष डॉक्टर्स और डीन पीके पात्रा उपस्थित थे। बैठक में कॉलेज व हॉस्पिटल के कई जरूरी विषयों पर चर्चा हुई। डॉक्टर्स-नर्सेज और अन्य मेडिकल स्टाफ का कोरोना कार्यकाल में जिस लगनशीलता से कार्य किया गया उसकी सराहना कर उनका सम्मान और आभार व्यक्त किया गया।

आने वाले कुछ समय बाद CIMS में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन आने वाली है, जिसका आर्डर हो चुका है। जिससे बिलासपुर के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त नए CIMS हॉस्पिटल भी शीघ्र बनाया जाएगा जिससे कॉलेज भी विस्तारित किया जा सके। इसको लेकर शासन से चर्चा किया जाएगा। विजिटर और पत्रकारों के लिए अच्छी सुविधाजनक बैठक विधायक निधि से बनाई जा रही है जिसका लाभ शीघ्र मिलेगा।

कुछ अधोसंरचना और मानव संसाधन की आवश्यकता है जिसको समय रहते पूरा किया जाएगा। नए 8 स्नातकोत्तर विषय पहली बार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रयास से खुले हैं उनका लाभ भी अंचल के छात्र छात्राओं को मिलेगा।

अब CIMS भी अपने FB और Tweeter के माध्यम से अपनी गतिविधियां जनता के सामने रखेगा, जिससे वहां किये जा रहे अच्छे कार्यों को नागरिक जान सके। हम सब CIMS को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करे।

Back to top button