छत्तीसगढ़

आने वाला समय चुनौतीपूर्ण, टीम भावना से काम करें: त्रिपाठी

एनटीपीसी ने मनाया 45 वां स्‍थापना दिवस

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। एनटीपीसी कोरबा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने 57000+ मेगावाट कंपनी के माध्‍यम से देश के विकास में योगदान देने के लिए कर्मचारियों को साधुवाद दिया एवं आने वाले समय की चुनौतियों के लिए एक जुटकर होकर टीम भावना के साथ काम करने का संदेश दिया।

उक्त बातें उन्होने एनटीपीसी के 45 वां स्‍थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर एनटीपीसी कोरबा में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। विकास भवन में श्री त्रिपाठी ने ध्‍वजारोहण कर  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय के चुनौती को देखते हुए टीम भावना से कार्य करने की जरूरत है। इस अवसर पर उत्‍कृष्‍ट कार्यनिष्‍पादन के लिए कर्मचारियों को पॉवर एक्‍सल, एम्‍लॉई ऑफ दी ईयर, क्‍वालिटी व प्रोफेशनल सर्किल संबंधी पुरस्‍कार प्रदान किये गये। एनटीपीसी चिकित्‍सालय में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शाम को एनटीपीसी टाउनशिप स्थित अंबेडकर भवन में परियोजना प्रमुख अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मुख्‍य आतिथ्‍य में सांस्‍कृतिक संध्‍या का आयोजन किया गया जिसमें स्‍कूली बच्‍चों ने रंगारंग प्रस्‍तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के रूप में शरीक हुए मैत्री महिला समिति की अध्‍यक्ष श्रीमती उमा त्रिपाठी, प्रभारी महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) वाई. एम. बासवराजू, महाप्रबंधक (प्रचालन) असित दत्‍ता , महाप्रबंधक (चिकित्‍सा) डॉ. बी. के. मिश्रा एवं मैत्री महिला समिति की उपाध्‍यक्ष श्रीमती कात्‍यायनी, श्रीमती सरबरी दत्‍ता एवं श्रीमती श्‍यामली मिश्रा ने सभी बच्‍चों को पुरस्‍कृत किया। इस अवसर पर विभिन्‍न विभागों के अध्‍यक्ष, सीआईएसएफ कमांडेण्‍ट बी. के. यमुना, टाउनशिप स्‍कूलों के प्राचार्यगण, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, कर्मचारीगण एवं टाउनशिप के निवासी उपस्थित थे।

पहली छमाही में 16.97 प्रतिशत बढ़ा लाभ

शनिवार को भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) ने पहली छमाही के वित्तीय आंकड़े जारी किए। कंपनी को कर अदा करने के बाद लाभ में 16.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यानी 5865.23 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया गया है। 2018-19 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 5014.16 करोड़ रुपए पर था।

एन टी पी सी जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार टैक्स से पहले का लाभ 6660.11 करोड़ रुपए रहा। 30 सितम्बर को चालू वित्तीय वर्ष खत्म हुई पहली छमाही में कंपनी ने 48177.04 करोड़ रुपए की कुल आय दर्ज की। 2018-19 में इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 45325.94 करोड़ रुपए थी। यानी कुल आय में 6.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पहली छमाही में एनटीपीसी ने 130.14 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया। प्लांट लोड फैक्टर (पीएलफ) 69.04 प्रतिशत रहा, जो कि नेशनल औसत 57.87 से कहीं अधिक है। पूरे देश में एनटीपीसी की कुल उत्पादन क्षमता 57106 मेगावाट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button