छत्तीसगढ़

जब जिला प्रभारी पर भारी पड़ने लगे कार्यकर्ता कहा- अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं

कवर्धा। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला निकाय चुनाव प्रभारी ने यहां पहली बैठक ली है। बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ तमाम पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Churavan Mangeshkar

बताते चलें कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। चुनाव को देखते हुए बैठकों का दौर जारी है। रविवार को जिला निकाय चुनाव प्रभारी चुरावन मंगेशकर ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें अंर्तकलह के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।

दरअसल, प्रदेश में निकाय चुनाव बहुत ही नजदीक है। ऐसे में कवर्धा नगर पालिका से 15 साल से दूर कांग्रेस ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। जिले के निकाय चुनाव प्रभारी मंगेशकर ने पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों और पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में कई कार्यकर्ता नाराज दिखे, लेकिन बैठक के बाद चुनाव प्रभारी मंगेशकर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मना लिया गया है।

निकाय चुनाव प्रभारी मंगेशकर ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि जिला में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की यह पहली बैठक थी। कार्यकर्ता और पदाधिकारी जमीन से जुड़कर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी निकाय चुनाव में भूमिका अहम होगी। उन्होंने बताया की कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद ही उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button