छत्तीसगढ़

गोपालपारा पंचमुखी महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर विविध कार्यक्रम, नव निर्वाचित पंच-सरपंच व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

पामगढ़ (राजकुमार) । ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद में गोपालपारा पंचमुखी महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पावन पर्व में जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी रात्रे जनपद पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष राजकुमार पटेल, डोंगाकोहरौद सरपंच पूर्णिमा बाई शिवप्रसाद गोड़, बसपा कार्यकर्ता मुकेश कुमार रात्रे, तोषित रात्रे रविकला पटेल, श्रीमती कश्यप, चन्द्रिका बाई पटेल, मनीष कुमार बंनर्जी आदि लोगों ने पंचमुखी महादेव मंदिर में धूप-दीप श्रीफल चढ़ा कर पूजा-अर्चना किया। इस मौके पंचमुखी मंदिर समिति ने सम्मान समारोह का आयोजन किया सभी आगंतुक मेहमानों को श्रीफल-साल एवं पुष्प-माला से सम्मानित किया।

जनपद पंचायत पामगढ़ अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने कहा कि पामगढ़ जनपद क्षॆत्र के समस्त ग्राम पंचायत में शिक्षा, पेंशन, सड़क बाइपास रोड पहली प्राथमिकता होगी। जैसे जनपद पंचायत क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत मुलमुल्ला में कालेज खोलने के लिए शिक्षामंत्री उमेश पटेल को पत्र व कालिंग के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मुलमुल्ला तीन मार्गों का संगम होने के बाद भी कॉलेज के लिए बाट जो रहा है जबकि बिलासपुर मार्ग से सारंगगढ़, रायगढ़, कोरबा जांजगीर, शिवरीनायण मार्ग पर बसा हैं। यहाँ मुलमुल्ला से शासकीय महाविधालय पामगढ़ 15 किलोमीटर, शासकीय महाविधालय मस्तुरी 13किलोमीटर, शासकीय महाविधालय अलकतरा 20 किलोमीटर पर स्थित है। जिसके कारण 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अधिक दूरी तय करना पड़ता। जिससे यहाँ के गरीब वर्ग के बालक एवं बालिकाऒं को शिक्षा से वंचित होना पड़ता है।

आसपास प्राचार्यों एवं सरपंचों ने मुलमुल्ला में शासकीय महाविधालय खोलने के लिए सर्व सहमति संयुक्त हस्ताक्षर सहमति प्रदान किया मुलमुल्ला सरपंच, भैसो सरपंच, नंदेली सरपंच, आरसमेंटा सरपंच, कोनारगढ़ सरपंच, कोसा सरपंच, सोनसरी सरपंच, डिघोरा सरपंच, झलमला सरपंच, झिलमिली सरपंच ने आपसी सहमति से मुलमुल्ला में कॉलेज खोलने के लिए सहमति प्रदान किया है। इस बात जानकारी पत्र के माध्यम से शिक्षामंत्री को जनपद पंचायत अध्यक्ष पामगढ़ ने अवगत कराया।

वही पेंशन, बाइपास रोड की समस्याऒं को प्राथमिकता से हल करने पर जोर दिया है। जैसॆ पेंशन चार प्रकार वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्र हितग्राही को सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है लेकिन जनता तक उक्त राशि नहीं पहुंच पाती है। पेंशन हितग्राही सरपंच सचिव से जानकारी के लिए जाते हैं तो पेंशन राशि आने पर खाता में राशि भेजा जाएगा, आधार कार्ड वेरिविकेशन नहीं हुआ होगा, वहाँ से राशि डल गया है। फिंगर प्रिन्ट मेल नहीं हो रहा है जिसमें इन सब पेंशनधारियों की समस्याऒं मुखातिब होकर हल करने का आश्वासन दिया गया।

बाइपास रोड पामगढ़ से डोंगाकोहरौद, भिलौनी ससहा लाहौद से रायपुर को जोड़ने वाली सड़क जिसमें डोंगाकोहरौद की सड़क निर्माण कार्य शासन एवं किसानों के बीच मुवावजा राशि अड़चन बना हुआ है उसे शीघ्र हल किया जाएगा। साथ ही साथ जेवरा बाइपास रोड पर चर्चा किया जाएगा।

इस अवसर पर सीताराम पटेल रामावतार पटेल भुनेश्वर पटेल कन्हैया पटेल, बिन्दाराम कलार, छत्तराम पटेल अनिरुध्द कुमार श्रीवास, दुकालू भारद्वाज, छोटेलाल बंनर्जी, मानसाय पटेल, श्यामनरेश पटेल, रामलाल पटेल लक्ष्मीनारायण कौशिक, हलधर नारंगे, रेशम बंनर्जी, नागेन्द्र यादव, सोनू कश्यप, द्वासराम पटेल, राघव पटेल योगेश पटवा, महेश नेगी, छत्तराम नेगी महाशिवरात्रि में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस आयोजन का सफल संचालन रामहरी कौशिक ने किया।

Back to top button