कोरबाछत्तीसगढ़

उतरदा के शिक्षक राकेश टंडन को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ रत्न से किया सम्मानित

कोरबा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत के हाथो 31 अक्टूबर 2020 को अंबिकापुर में अपने शैक्षणिक, सामाजिक एवं विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए ”छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान” से सम्मानित किए जाएंगे।

व्याख्याता राकेश टंडन अपने स्कूल के दिव्यांग छात्र छात्राओं की प्रतिभा को पहचान कर उनको राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हमेशा कार्यरत रहते हैं। उनके द्वारा गाव में स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, नशा निवारण अभियान, शिक्षा जागरूकता अभियान, अंधविश्वास उन्मूलन एवं विज्ञान के प्रचार प्रसार, जैविक कृषि का प्रचार, समाज में सद्भावना एवं राष्ट्रीय एकीकरण के लिए प्रेरित करने के लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर अभियान चलाया जाता है।

उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ शासन के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और कोरबा लोकसभा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा 7 अक्टूबर को कोरबा जिला में उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। व्याख्याता राकेश टंडन ने कहा कि जिला के शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के प्राचार्य श्रीमती रमा उमा नीडी के सतत मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है। उनके कार्यों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहता है। जिसके कारण वे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।

उनके इस उत्कृष्ट कार्य एवं सम्मान के लिए उन्हें कटघोरा विधान सभा के क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे।

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के जिला प्रमुख एम।पी ।सिंह, संस्था के प्राचार्य श्रीमती रमा उमा नीडी, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, ग्राम सरपंच ओकार सिह नेटी तथा संस्था के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बधाई दी।

 

Back to top button