मध्य प्रदेश

केंद्रीय गृह मंत्री 22 को भोपाल में 4 राज्यों के सीएम के साथ करेंगे अहम बैठक, नक्सलवाद और आंतकवादी घटनाओं को लेकर बनाई जाएगी रणनीति ….

भोपाल। मध्यप्रदेश में 22 अगस्त सोमवार का दिन काफी अहम है। इस दिन छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह बैठक कर नक्सलवाद और आतंकवादी घटनाओं को लेकर खास रणनीति बनाएंगे। अमित शाह इस दिन बड़े चार राज्यों के साथ मिलकर बड़े फैसले भी ले सकते हैं।

22 अगस्त को भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अहम बैठक करेंगे। इन मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर शाह नक्सलवाद और आतंकी गतिविधियों को लेकर बात करेंगे। 22 अगस्त को होने वाली बैठक से पहले सुरक्षा एजेंसियां दिग्गज नेताओं की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था में जुट गई हैं। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ अमित शाह के इस दौरे की तैयारियों के संबंध में बैठक की।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जेड प्लस सुरक्षा के साथ सीआरपीएफ का सुरक्षा कवर मिला है। ऐसे में उनके भोपाल प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। कुल 3 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। 11 जिलों से पुलिस अधिकारियों समेत विशेष सशस्त्र बल की 4 कंपनियों को 20 अगस्त को भोपाल बुलाया गया है। इनमें से एक क्विक रिस्पॉन्स फोर्स की कंपनी है। 18वीं वाहिनी शिवपुरी और 17वीं वाहिनी मुरैना के 75-75 जवानों की भी तैनाती की गई है। इनकी तैनाती शहरी क्षेत्रों में होगी। 13वीं वाहनी, ग्वालियर की कंपनी को देहात क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है।

वहीं सागर जिले से 2 इंस्पेक्टर, 5 एसआई, 8 एएसआई और 35 आरक्षकों की ड्यूटी भी ग्रामीण क्षेत्र में लगाई जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने 10वीं वाहिनी सागर व 9वीं वाहिनी रीवा से 60-60 प्रशिक्षित आरक्षकों को बुलाया जा रहा है। 5वीं वाहिनी मुरैना, 26वीं वाहिनी गुना और 25वीं वाहिनी भोपाल से 50-50 आरक्षक तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज भौंरी से 90 नव आरक्षकों और 20 सुपरवाइजरी स्टाफ तो आरटीपीसी इंदौर से 60 सुपरवाइजरी स्टाफ को भी जिम्मेदारी दी जा रही है।

Back to top button