मध्य प्रदेश

बिजली बिल वसूलने गई टीम को पीटा, एक्स आर्मी मेन से रायफल छीनने का प्रयास, पुलिस ने 3 पर दर्ज किया केस

जौरा (मुरैना)। बिजली बिल के बकाया 91 हजार रुपए वसूलने गई टीम के साथ उपभोक्ता दिनेश पाराशर व उसके लड़कों ने मारपीट कर दी। टीम की सुरक्षा के लिए साथ गए एक्स आर्मी मेन बीके शर्मा की दोनाली बंदूक छीनने का प्रयास किया। घटित अपराध को लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, बिजली कंपनी का हेल्पर मनोज जाटव, मीटर रीडर हरिओम कुशवाह व सुरक्षा गार्ड बीके शर्मा के साथ मंगलवार की दोपहर 12 बजे थाने के सामने रहने वाले उपभोक्ता दिनेश पाराशर के निवास पर गए। टीम ने दिनेश पाराशर से बिजली बिल के बकाया 91 हजार रुपए जमा कराने के लिए कहा तो दिनेश ने कहा कि मीटर रीडर गलत रीडिंग लेकर जाता है इससे बिल अधिक आ रहा है।

पुलिस के अनुसार दिनेश पाराशर ने संशोधित करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन बिल को किसी ने सुधारा नहीं। इस पर टीम ने कहा कि रीडिंग तो सही ली गई है आपका मीटर ठीक से काम नहीं कर रहा है। कहा सुनी के दौरान उपभोक्ता दिनेश पाराशर ने गालियां देना शुरू कीं तो उनके लड़के बिजली टीम को पीटने के लिए डंडे लेकर दौड़े। चूंकि बिजली कंपनी की टीम बोलेरो में बैठी थी इसलिए हमलावारों ने बोलेरो में ही लाठियां मारीं। वहीं घटनास्थल वायरल वीडियो से प्रमाणित हुआ है कि उपभोक्ता दिनेश पाराशर के लड़के ने बिजली कंपनी के सुरक्षा गार्ड से उसकी दोनाली बंदूक छीनने का प्रयास किया। पुलिस ने बिजली कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

Back to top button