देश

डिवीजन में मालगाड़ी के 53 डिब्बे बेटपरी, रांची-पटना एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों का बदला रूट …

धनबाद। पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि दुर्घटना की वजह से अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित हुआ है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बरवाडीह, गया, गोमो और धनबाद रेलवे स्टेशन से अधिकारियों की टीम राहत यान के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। कोयला लदी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाकर आवागमन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

झारखंड में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना बुधवार सुबह 6:24 बजे की है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कोयला लदी मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि कोडरमा से तकरीबन 20 किमी दूर जाकर मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल हो गया। इसकी वजह से मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे बेपटरी हो गए। बता दें कि घटनास्थल बिहार और झारखंड की सीमा पर है। गुरपा स्टेशन बिहार में आता है।

हालांकि, इस दुर्घटना की वजह से झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में लोको पायलट और गार्ड को कोई चोट नहीं आई। इंजन और पिछले हिस्से के कुछ डिब्बों को नुकसान नहीं पहुंचा।

Back to top button