नई दिल्ली

किसानों से डरी सरकार, हिरासत में लिए किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने सही सलामत गाजीपुर बॉर्डर पर छोड़ा …

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को रविवार को दिल्ली जाते समय दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया था। इसकी सूचना मिलने के बाद मेरठ-मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में किसान अलर्ट हो गए। किसानों के अलर्ट होने की जानकारी मोदी सरकार तक भी पहुंच गई और सरकार के कान खड़े हो गए। किसानों द्वरा पश्चिमी यूपी में थानों पर धरने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद सरकार ने किसान नेता को सही सलामत वापस उसी जगह छोड़ आने का निर्देश दिया जहां से उन्हें लाया गया था।  

इसके बाद राकेश टिकैत ने किसानों से धरने खत्म करने की अपील की और कहा कि सोमवार को दिल्ली में उनका गांधी पीस फाउंडेशन में कार्यक्रम होगा।

लखीमपुर धरने के बाद भाकियू के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत दिल्ली में एक कार्यक्रम में जा रहे थे। उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया और दिल्ली के मधु विहार थाने में ले जाया गया। कुछ कार्यकर्ता भी पुलिस ने उनके साथ हिरासत में ले लिए थे। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की वीडियो-फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई।

रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें दिल्ली पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया और कहा कि आगे जाने की अनुमति नहीं है। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया। घंटों के बाद उन्हें पुलिस ने वापस गाजीपुर बॉर्डर लाकर छोड़ दिया।

किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों को दिल्ली में रोकने पर सवाल उठाया और कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत आसपास के जिलों में इसकी सूचना मिलने के बाद किसान और भाकियू कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। थानों पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

बबलू जिटौल और सुशील कुमार कहना है कि जैसे संगठन नेतृत्व का आदेश होगा, वैसा कदम उठाया जाएगा। छोड़े जाने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि वह यूपी आ रहे हैं। जो किसान थानों पर धरना दे रहे हैं, वह खत्म कर दें। सोमवार को कार्यक्रम गांधी पीस फाउंडेशन दिल्ली में होगा।

Back to top button