नई दिल्ली

हटाई गई चारधाम यात्रा पर से लगी रोक, शर्तों के साथ अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन ….

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस की बेंच ने बद्रीनाथ धाम में 1200 भक्त या यात्रियों, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की इजाजत दी है। इसके बाद से चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटा ली गई है। नैनीताल हाईकोर्ट ने कुछ पाबंदियों के साथ रोक हटाई है।

सरकार ने कोर्ट से रोक हटाने की मांग की थी। कोरोना के चलते 28 जून को इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी। चारधाम यात्रा आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की कोविड-निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा।

श्रद्धालुओं को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान जरूरत के हिसाब से पुलिस फोर्स लगाने को कहा है। इसके अलावा भक्तों को किसी भी कुंड में स्नान करने की इजाजत नहीं होगी।

Back to top button