मध्य प्रदेश

सुजलाम जल महोत्सव : देश की 314 पवित्र नदियों के जल से होगा महाकाल का महाअभिषेक

26 दिसंबर को निकलेगी भव्य कलश यात्रा, 27 से 29 दिसंबर तक देशभर के 800 जलविद् जल संरक्षण को लेकर करेंगे मंथन

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में चल रहे सुजलाम जल महोत्सव अंतर्गत 26 दिसंबर को सामाजिक न्याय परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। समापन पर देश की 314 पवित्र नदियों के जल से भगवान महाकाल का महाअभिषेक किया जाएगा। वृहद स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में 27 से 29 दिसंबर तक देशभर के 800 जलविद् जल संरक्षण को लेकर मंथन करेंगे।
महाकाल मंदिर समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा गुरु के मुताबिक देश में पंच महाभूतों धरती, अग्नि, जल, वायु एवं आकाश पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिव को जल प्रिय है इसलिए सुजलाम जल महोत्सव का आयोजन पृथ्वी के नाभि केंद्र पर स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में हो रहा है। 5 दिसंबर से शुरू हुए जल महोत्सव में प्रतिदिन देशभर के वैदिक विद्वान चतुर्विद पारायण कर रहे हैं। आयोजन की इस श्रृंखला में 26 दिसंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। हरसिद्धि की पाल पर देशभर से आए 313 प्रमुख प्रतिनिधि इन कलशों को लेकर महाकाल मंदिर की ओर रवाना होंगे। यहां से यात्रा हरसिद्धि मंदिर के रास्ते बड़ा गणेश मंदिर के सामने से महाकाल मंदिर के उत्तरीय द्वार से कोटितीर्थ कुंड पर पहुंचेगी। यहां 313 प्रतिनिधि शिप्रा सहित 314 नदियों के जल को कोटितीर्थ कुंड में अर्पित करेंगे। इसके बाद कोटितीर्थ कुंड से जल का कलश भरा जाएगा और इस जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया जाएगा।
सर संघचालक मोहन भागवत करेंगे जल स्तंभ का अनावरण
महाकाल के आंगन से अखिल विश्व को जल संरक्षण का संदेश देने के लिए मंदिर परिसर में विशाल जल स्तंभ स्थापित किया जा रहा है। रजत मंडित जल स्तंभ का अनावरण 28 दिसंबर को सर संघचालक डाॅ. मोहन भागवत द्वारा किया जाएगा। राजेंद्र गुरु ने बताया 28 दिसंबर को संघ प्रमुख महाकाल मंदिर में रहेंगे तथा जल स्तंभ के लोकार्पण के साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भैयाजी जोशी व मुख्यमंत्री करेंगे जल सम्मेलन का शुभारंभ
देशभर में 27 दिसंबर से पंच महाभूत पर आधारित कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसी श्रृंखला में उज्जैन में सुजलाम जल महोत्सव मनाया जा रहा है। जनअभियान परिषद् के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री विभाष उपाध्याय ने बताया देश के प्रमुख स्थानों के साथ उज्जैन में 27 दिसंबर को इंदौर रोड स्थित मालगुड़ी डेज में अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन होगा। इसका शुभारंभ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। इस तीन दिवसीय वृहद सम्मेलन का समापन 29 दिसंबर को होगा।

Back to top button