नई दिल्ली

अचानक बढ़ने लगे कोविड-19 के नए मामले, वजह जानने 10 राज्यों में केंद्र ने भेजीं टीमें …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी आने के बाद केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में टीमें भेजी हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर कोविड-19 के केस क्यों बढ़ने लगे हैं। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में टीमें भेजी हैं।

ये टीमें राज्य के प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी और पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर कोरोना के मामलों में तेजी क्यों आ रही है।

हालांकि, भारत के कुल सक्रिय मामले डेढ़ लाख से नीचे हैं लेकिन महाराष्ट्र के साथ ही कुछ अन्य राज्य ऐसे हैं जहां इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना के मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, दिल्ली और हरियाणा जैसे 12 ऐसे राज्य हैं जहां औसतन हर दिन 100 से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। इन 12 राज्यों में से केरल और महाराष्ट्र वो राज्य हैं जहां रोजाना 4 हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं।

मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6 हजार 218 केस सामने आए। इसके बाद केरल में 4 हजार 34, तमिलनाडु में 442, पंजाब में 414, कर्नाटक में 383 और गुजरात में 348 केस दर्ज किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को संक्रमण के 274 नए केस दर्ज किए गए वहीं मध्य प्रदेश में एक दिन के अंदर 248 नए मामले सामने आए हैं।

मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 189 और जम्मू-कश्मीर में 94 नए कोविड केस रिपोर्ट हुए हैं। कोरोना नियमों में ढिलाई को नए मामले बढ़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है लेकिन सरकार चाहती है कि वह इस बढ़ोतरी के पीछे के असली कारण का पता लगाए।

महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को इस अचानक बढ़ोतरी होने के पीछे वजह मानने से इनकार कर दिया गया है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इनमें से कुछ स्ट्रेन बीते साल से ही भारत में मौजूद हैं।

Back to top button