मध्य प्रदेश

स्नेह मिलन: नर्मदांचल बुंदेलखंडीय गौर (कुर्मी) क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों और मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

समाज के कार्यक्रम में गूंजा सामाजिक गीत, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

भोपाल। जागो कुर्मी क्षत्रिय महान, हे शौर्य शक्ति के महामान, हे कर्मठ धरती के किसान, रघुवंश सूर्य के ज्योतिपुंज, तुम रणभेरी की महागूंज… ये गीत धनवंतरी पार्क में नर्मदांचल बुंदेलखंडीय गौर (कुर्मी) क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में गाया गया। मौका था समाज के सामाजिक मिलन समारोह का। यह कार्यक्रम रविवार को राजधानी के कस्तूरबा हॉस्पिटल के नजदीक धनवंतरी पार्क में संपन्न हुआ। मंच संचालन समाज के अध्यक्ष आदेश गौर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नर्मदापुरम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, नर्मदापुरम नपा के पार्षद तेजकुमार गौर, समाज के वरिष्ठजन डॉ. संजीव गौर, विमल गौर, मधुसूदन गौर, रघुवर दयाल गौर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में करीब 500 समाजबंधुओं ने शिरकत की।

कार्यक्रम में मौजूद समाजजन।

समाज के वरिष्ठ डॉक्टर ने बताए स्वस्थ रहने के तरीके

कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के वरिष्ठ डॉक्टर श्रवण गौर ने समाजजनों को स्वस्थ जीवन जीने के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुझे पिछले कई सालों से मुधमेह, बीपी आदि बीमारियां हैं। आपको सुनकर आश्यर्य होगा कि मुझे फेफड़े का कैंसर भी है। महीनों पहले मुझसे डॉक्टरों ने कहा था कि आप कैंसर का इलाज कराएं, नहीं तो ज्यादा दिन आपका जीवन नहीं रहेगा, लेकिन मैंने कीमो नहीं लिया और न ही कैंसर का कोई और इलाज लिया। अपनी नियंत्रित जीवनशैली और खानपान की वजह से मैं आपके सामने खड़ा हूं। डॉ. गौर ने समाजजनों से अपील की कि बाजारू जंक फूड, फास्ट फूड के सेवन से बचें और अपने बच्चों को भी इन्हें खाने से रोकें।

ब्लड डोनेशन की सेवा शुरू करने की अपील

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश गौर ने समाजबंधुओं से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील करते हुए इच्छुक ब्लड डोनेटरों की टीम बनाकर इस पुनीत काम में सहभागी बनने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ईश्वर करे कभी किसी को रक्त की जरूरत न पड़े, लेकिन जब भी हमारे समाज व अन्य लोगों को कभी बीमारी के समय अस्पताल में ब्लड की जरूरत हो तो ऐसे समय में हम उनकी मदद कर सकें। जरूरत पडऩे पर लोग यहां—वहां भटकते रहते हैं और लूट-खसौट का शिकार होते हैं। इसलिए हमें ब्लड डोनेशन के लिए समाज के इच्छुक लोगों की डायरेक्टरी बनाना चाहिए, जिससे समाज की ओर से मानवीय सेवा की जा सके।

समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को किया गया पुरस्कृत।

 समाज के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां, किया पुरस्कृत

कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के बच्चों ने गीत, कविता और डांस आदि मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं। बच्चों की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र—छात्राओं और सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा सराहनीय योगदान

आयोजन को सफल बनाने में सचिन गौर, आशुतोष गौर, मनीष गौर, गोपाल गौर, किशोर गौर, विकास गौर, टीकाराम गौर, केवलराम गौर, प्रभा गौर, ललिता गौर, दीपा गौर आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Back to top button