मध्य प्रदेश

कांग्रेस और राहुल पर शिवराज का बड़ा हमला: सीएम बोले- राहुल गांधी के दिमाग और कांग्रेस के डीएनए में ‘पेगासस’

विदेशी धरती पर भारत विरोधी बयान देने पर राहुल को लिया आड़े हाथों, कमलनाथ ने किया पलटवार- बोले आपको सत्ता का अहंकार

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदेश में भारत विरोधी बयान पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पेगासस फोन में नहीं, राहुल गांधी के दिमाग में है, कांग्रेस के डीएनए में है। उनके दिमाग और कांग्रेस के डीएनए में पेगासस घुस गया है। मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। वहीं, शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान का वरदान बताया।
सीएम ने कहा कि विदेशी धरती पर जाकर वो हमारे देश के खिलाफ बयानबाजी करते हैं। भारत विरोधी बातें करते हैं। विदेशों में भारत को बदनाम करना कांग्रेस का नया एजेंडा है। देश में कांग्रेस नहीं चल रही है। धीरे-धीरे साफ होती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिल में बसे हैं। अब उनके काम का कोई जवाब नहीं है। देश की कीर्ति और प्रतिष्ठा दुनिया में चारों तरफ बढ़ रही है। अब तो पूरी दुनिया के राष्ट्र प्रमुख कहते हैं मोदी जैसा कोई नहीं, मोदी जी भगवान का वरदान है। देश में कुछ नहीं बिगाड़ सके तो विदेश में भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। यह देश विरोधी कदम है। देश और देश की जनता आपको माफ नहीं करने वाली।
राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिया था यह बयान
राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि ‘बड़े पैमाने पर राजनीतिक नेताओं के फोन में पेगासस है। मेरे फोन में भी पेगासस था। मेरी बातें रिकॉर्ड की जाती थीं। मुझे इंटेलिजेंस अफसरों ने बुलाकर कहा था कि आप फोन पर जो कुछ भी कहें, बेहद सतर्क होकर कहें, क्योंकि हम इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं। हम पर बहुत दबाव है।’
सीएम ने कमलनाथ को भी लिया आड़े हाथ
मुख्यमंत्री ने कमलनाथ काे आड़े हाथ लेते हुए कहा, मैं उनसे दोहराकर फिर एक सवाल पूछ रहा हूं, वो लाड़ली बहना पर सवाल उठा रहे हैं। मैं आज बहुत जिम्मेदारी से पूछ रहा हूं कमलनाथ जी, आपको जवाब देना होगा। मैंने पहले भी पूछा, लेकिन जवाब नहीं आया। हमने बैगा, भारिया, सहरिया बहनों को 2017 में उनके खाते में 1 हजार रुपए डालना शुरू किया था, ताकि परिवार में बच्चों का पोषण ठीक से कर सकें। 2018 तक हमारी सरकार रही, हमने वो 1 हजार रुपए बहनों के खाते में डाले। लेकिन, आपने सरकार आते ही बैगा, भारिया, सहरिया जो अत्यंत पिछड़ी जाति की हमारी बहनें हैं, उनका 1 हजार रुपए क्यों बंद कर दिया? खाते में पैसा क्यों नहीं डाला? आज मेरी बहनें आपसे सवाल पूछ रही हैं।
कमलनाथ बोले- जनता जल्द आपका इलाज करेगी मुख्यमंत्री के इस बयान पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा – शिवराज जी, आपके दिमाग पर सत्ता के अहंकार ने कब्जा कर लिया है। जनता जल्द ही आपका उपचार करने वाली है। राहुल गांधी के बारे में असभ्य भाषा का प्रयोग कर आप (मुख्यमंत्री) अपने बौद्धिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि पेगासस पर बात करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है, जो मध्यप्रदेश के विधायकों को चीन में असेंबल्ड टेबलेट दिलवा रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि धोखेबाजी से सत्ता में आए मुख्यमंत्री से मैं पूछना चाहता हूं कि आपने कोरोना महामारी के दौरान मृतक व्यक्तियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की थी। आज जनता को बताइए कि आपने कितने परिवारों को यह सहायता राशि प्रदान की है।

कमलनाथ ने यह किए ट्वीट…

Back to top button