मध्य प्रदेश

हीरा नीलामी, पहले दिन नीलाम हुए 24 लाख 7 हजार 5 सौ 26 रुपए के 12 नग हीरे …

भोपाल। मध्यप्रदेश की हीरों की नगरी पन्ना में मंगलवार से तीन दिवसीय हीरा नीलामी चल रही है, लेकिन पहले दिन 82.38 कैरेट वजन के 68 हीरे में मात्र 14.70 कैरेट के 12 हीरे ही नीलाम हो पाए।

दरअसल, इस नीलामी में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के कई व्यापारियों के आने की उम्मीद थी, लेकिन पहले दिन की हीरा नीलामी में अधिकतर पन्ना के लोकल व्यापारी दिखाई दिए। बाहर से बहुत कम व्यापारी आए। नीलामी में कुल 69 व्यापारी ही शामिल हुए।

हीरों की नगरी पन्ना में मंगलवार 18 अक्टूबर से तीन दिवसीय हीरा नीलामी में 355.96 कैरेट के 204 नग हीरे रखे जाएंगे। इनमें पहले दिन सुबह 9 बजे से हीरा नीलामी शुरू हुई, जिसमें दोपहर तक हीरों की क्वालिटी परखने के लिए हीरों के ट्रे रखे गए थे। दोपहर के बाद नीलामी की शुरुआत हुई तो शाम तक मात्र 12 नग हीरे ही नीलाम हो पाए, जिनका वजन 14.70 कैरेट था। यह हीरे 24 लाख 7 हजार 526 रुपए में बिके।

यह हीरे अधिकतर छोटी साइज के थे। वहीं, अब नीलामी के दूसरे दिन बुधवार को बाहर के व्यापारी आने की उम्मीद जताई जा रही है। 5 कैरेट से ज्यादा वजन के हीरे भी कल नीलामी में रखे जाएंगे, जिससे नीलामी के बढ़ने की उम्मीद है।

Back to top button