मध्य प्रदेश

शिवराज सरकार की नयी घोषणा: बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी सरकार ….

भोपाल. मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सरकार बुजुर्गों को नयी सुविधा देने जा रही है. वो अब बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराएगी. तैयारी पूरी हो चुकी है. नये साल के साथ ही सरकार नये प्लान पर काम शुरू कर देगी. शिवराज सरकार अब बुजुर्गों को हवाई यात्रा के जरिए तीर्थ दर्शन कराने की तैयारी में है. राज्य सरकार ने 1 जनवरी को हवाई यात्रा के जरिए 500 बुजुर्गों को रामेश्वरम के दर्शन कराने का प्लान तैयार किया है. इसके बाद ये सिलसिला शुरू हो जाएगा. हवाई यात्रा के जरिए बुजुर्गों को वैष्णो देवी के भी दर्शन कराए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना पर कोरोना काल में ब्रेक लग गया था. लेकिन, अब सरकार इसे जोर-शोर से शुरू कर रेल यातायात के साथ ही हवाई यात्रा के जरिए भी बुजुर्गों को धार्मिक स्थल पर ले जाने की तैयारी में है.शिवराज सरकार अगले 1 साल में डेढ़ सौ नई ट्रेन चलाकर बुजुर्गों को ट्रेन से भी तीर्थ दर्शन कराएगी. इसकी शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होगी. 17 सितंबर को पांच ट्रेनें अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाएंगी. इसके बाद मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को 5 ट्रेन तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगी. प्रदेश सरकार ने ट्रेनों का भी खाका तैयार कर लिया है. 17 नवंबर को भिंड- ग्वालियर- दतिया से काशी, महू-देवास उज्जैन से रामेश्वरम, रीवा-सतना- जबलपुर से तिरुपति, बुरहानपुर- खंडवा- हरदा से वैष्णो देवी, बालाघाट- पांढुर्ना बैतूल से द्वारका सोमनाथ के लिए ट्रेन जाएंगी. राज्य सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना के तहत सितंबर में रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए ग्वालियर, भिंड, दतिया, उज्जैन, देवास, इंदौर, जबलपुर, सतना, रीवा, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

1 साल में डेढ़ सौ नई तीर्थ दर्शन ट्रेन चलाएगी सरकार

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अगले 1 साल में डेढ़ सौ नई ट्रेन चलाकर बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराएगी. इसकी शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होगी. 17 सितंबर को पांच ट्रेनें अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर जाएंगी. इसके बाद मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को 5 ट्रेन तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगी. प्रदेश सरकार ने ट्रेनों का भी खाका तैयार कर लिया है. 17 नवंबर को भिंड- ग्वालियर- दतिया से काशी, महू-देवास उज्जैन से रामेश्वरम, रीवा-सतना- जबलपुर से तिरुपति, बुरहानपुर- खंडवा- हरदा से वैष्णो देवी, बालाघाट- पांढुर्ना बैतूल से द्वारका सोमनाथ के लिए ट्रेन जाएंगी.

तीर्थ यात्रा के लिए ये बुजुर्ग होंगे पात्र

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक जो 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं और आयकर दाता नहीं है वो सरकार की इस तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ स्थल पर जा सकते हैं. तीर्थयात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे. तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रेन में भजन मंडली की व्यवस्था और भजन संध्या का भी आयोजन होगा. ट्रेन जिन जिन स्टेशनों से शुरू होगी वहीं पर आकर खत्म होगी. हर ट्रेन में 1000 यात्री जा सकेंगे.

 

Back to top button