रायपुर

शिखा राजपूत पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले के लिए ओएसडी नियुक्त, होंगी पहली कलेक्टर

रायपुर। राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर बेमेतर कलेक्टर शिखा राजपूत को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही के लिए ओएसडी नियुक्त किया है। 12 फरवरी से जब यह जिला अस्तित्व में आएगा तब वे जिले की पहली कलेक्टर हो सकती हैं।

राज्य शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरण की एक सूची जारी की है जिसमें शिखा राजपूत भी शामिल है। 2009 बैच की आईएएस शिखा राजपूत अभी बेमेतरा में कलेक्टर हैं। पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में ओएसडी की नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 12 फरवरी 2020 से जिला अस्तित्व में आना है। इसके पूर्व भवन चयन का मामला महत्वपूर्ण है। प्रारंभिक तौर पर टीकर स्थित आदिवासी छात्रावास भवन को कलेक्ट्रेट के लिए देखा गया है। कलेक्ट्रेट मुख्यालय को लेकर लगातार बयानबाजी की जा रही है। मरवाही और पेंड्रा के जनप्रतिनिधि टीकर का विरोध कर रहे हैं। वहीं प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि टीकर में दो नए छात्रावास भवन लगभग पूर्ण होने की स्थिति में हैं। आदिवासी छात्रावास अभी पुरानी बिल्डिंग में है। ऐसे में एक छात्रावास भवन को कलेक्ट्रेट के लिए ले लिया जाता है तो छात्रावासी छात्राओं को किसी तरह से परेशानी नहीं होगी।

कलेक्ट्रेट के लिए तत्काल किसी दूसरी जगह में भवन तय कर पाना इतना आसान काम भी नहीं है। छात्रावास में 125 कमरें हैं। इन्हीं कमरों को सभी विभागों के लिए तैयार किया जाना है। अभी तो शिखा राजपूत ओएसडी नियुक्त हुईं हैं। पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में कलेक्ट्रेट के लिए भवन तय करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। शिखा राजपूत के स्थान पर रायपुर नगर निगम के कमिश्नर शिव अनंत तायल को बेमेतरा का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं सौरभ कुमार अब रायपुर नगर निगम में नए कमिश्नर होंगे।

Back to top button