मध्य प्रदेश

स्वास्थ्य कर्मियों की गंभीर लापरवाही, रुई की जगह घाव पर चिपका दिया निरोध का पैकेट ….

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों ने घायल होकर आई एक महिला के सिर में रुई की जगह कंडोम के खाली रैपर को चिपकाकर पट्टी बांध दी और जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जब मुरैना में जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने महिला के उपचार के लिए उसके सिर की पट्टी खोली तो कंडोम का रैपर देखकर आश्चर्यचकित रह गए। हालांकि जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला की मरहम पट्टी कर उसका उपचार किया। स्वास्थ्य कर्मियों की इस हरकत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोरसा के धर्मगढ़ गांव की रेशमबाई (70 वर्ष) पत्नी लालाराम अपने घर में सोई हुई थी। इसी दौरान छत से एक ईंट गिर गई। इससे उसका सिर फट गया था। उसे तत्काल पोरसा अस्पताल लाया गया, जहां सिर से बह रहे खून को रोकने के लिए पोरसा अस्पताल के ड्रेसर व एक डॉक्टर ने निरोध के खाली पैकेट को चिपका दिया, इसके बाद पट्टी बांधकर बुजुर्ग महिला को मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पोरसा अस्पताल में न तो पट्टी, न रुई की कमी है, फिर भी पट्टी-रुई की जगह कंडोम का खाली पैकेट घाव पर बांधना स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाने वाला है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्रेसिंग के दौरान लापरवाही बरतने का खामियाजा मरीजों को अपनी जान से चुकाना पड़ता है। क्योंकि रैफर होने के बाद जिला अस्पताल तक मरीजों के आने तक खून बहना बंद नहीं होता। ऐसे में कई बार मरीजों की जान चली जाती है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार मुरैना जिले के सामुदायिक अस्पतालों में रुई व बैंडेज की कमी नहीं है। इसके पोरसा बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कंडोम के रैपर को चिपकाकर महिला को रैफर करना कर्मचारियों की कार्यशैली व लापरवाही का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इसी तरह के हालात जिले के अन्य अस्पतालों के भी है।

 

Back to top button