मध्य प्रदेश

घोटालेबाज पूर्व बिशप पीसी सिंह को छोड़ना होगा आलीशान लक्जरी बंगला, खाली नहीं करने पर होगी कार्रवाई

चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की जबलपुर डायोसिस ने जारी किया निर्देश

जबलपुर। करोड़ों के घोटाले के आरोपी पूर्व बिशप पीसी सिंह को आलीशान बंगला खाली करना होगा। चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की जबलपुर डायोसिस की ओर से नोटिस जारी किया गया है। बिशप को बर्खास्त करने के बाद डायोसिस ने उन्हें एक माह के भीतर सीआइडी ऑफिस के पास स्थित बिशप हाउस खाली करने के निर्देश दिए हैं। पत्र में यह भी हिदायत दी है कि यदि एक माह के भीतर बिशप हाउस खाली नहीं किया जाता, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है आने वाले दिनों में जल्द ही जबलपुर के लिए नए बिशप की नियुक्ति होने वाली है। नए बिशप के आने के बाद यह आलीशान बंगला उन्हें ही आवंटित किया जाएगा।

ज्ञात हो कि ईओडब्ल्यू की टीम ने 8 सितम्बर 2022 को बिशप पीसी सिंह के घर पर छापा मारा था। उस समय पीसी सिंह जर्मनी में था। उसके घर से एक करोड़ 65 लाख रुपए नकद और 18 हजार डालर की विदेशी मुद्रा मिली थी। 11 सितम्बर को बिशप पीसी सिंह जैसे ही जर्मनी से लौटकर भारत आया और नागपुर पहुंचा, तो टीम ने उसे हिरासत में ले लिया था। इसके बाद जबलपुर डायोसिस ने 7 अक्टूबर को उसे बिशप के पद से बर्खास्त कर दिया था।

Back to top button