नई दिल्ली

भाजपा की जीत पर बोले संजय राउत, यह इलेक्शन मैनेजमेंट की जीत है ….

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार प्रदेशों में बीजेपी का जादू चल गया है। अभी तक के आए परिणामों और रुझानों में यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड और गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी की वापसी होती दिख रही है। चार राज्यों में बीजेपी की जीत के रुझानों पर शिवसेना नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। राउत ने बीजेपी की इस जीत को इलेक्शन मैनेजमेंट की जीत करार दी है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। हमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। पंजाब में लोगों को एक और विकल्प मिला और AAP को चुन लिया। बीजेपी की जीत उनके लिए इलेक्शन मैनेजमेंट की भी जीत है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जिन राज्य में जिन पार्टी की जीत हुई है मैं उनका पार्टी की ओर से अभिनंदन करता हूं,कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई है, गोवा-उत्तराखंड में उनकी जीत की उम्मीद थी लेकिन वो हार गई। अखिलेश और उनकी गठबंधन पार्टी से भी उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा।’

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम के अभी तक के आए रुझानों में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी 260 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और गठबंधन 135 सीटों पर आगे चल रही है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस का एक बार फिर बुरा हाल हुआ है। जबकि मायावती की पार्टी बसपा एक सीट पर आगे हैं।

उत्तराखंड में की 70 सीटों में से बीजेपी 40 पर आगे चल रही है तो कांग्रेस 17 पर। अन्य पार्टियां पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुई हैं। पंजाब में बीजेपी को एक बार फिर सोचना होगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी 91 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि अकाली चार और अन्य पार्टियां तीन सीटों पर आगे चल रही है।

Back to top button