नई दिल्ली

समीर वानखेड़े ने साली पर ड्रग्स कारोबार का आरोप लगने पर दी बच्चों की दुहाई, कहा- बहन का मामला अभी कोर्ट में हैं पेंडिग …

नई दिल्ली । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के उस आरोप पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी साली ड्रग्स के कारोबार से जुड़ी थीं। नवाब मलिक के आरोपों पर पलटवार करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा क्या ऐसी महिला का खुलकर नाम लेना उचित हैं जिसके दो बच्चे और एक परिवार है? वानखेड़े ने कहा कि वो नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक मलिक के आरोपों पर वानखेड़े ने कहा ‘एक महिला का नाम सामने लाकर अच्छा काम किया, प्रिय मित्र। यहां तक कि जब हम एक प्रेस रिलीज तैयार करते हैं, तो हम महिलाओं की गरिमा के रक्षा के लिए उनके नाम को शेयर नहीं करते हैं।’ वानखेड़े ने आगे कहा ‘क्या ऐसी महिला का खुलकर नाम लेना उचित है जिसके दो बच्चे और एक परिवार है? नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा हूं।’

बता दें कि नवाब मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘समीर दाऊद वानखेड़े क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के धंधे में थीं? आपको जरूर जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका केस पुणे कोर्ट में पेडिंग है। यह रहा सबूत।’ नवाब मलिक ने इस ट्वीट के साथ कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें एक केस का जिक्र दिख रहा है। मामला 2008 का बताया जा रहा है।

वहीं, एक बयान में, क्रांति रेडकर ने कहा, ‘मेरी बहन इस मामले में पीड़ित थी और अब भी है।’ क्रांति रेडकर ने कहा कि ‘मैं बताना चाहूंगी कि मेरी बहन इस मामले में पीड़ित थी और अब भी है। हमारी कानूनी टीम के अनुसार, टिप्पणी करना समझदारी नहीं है क्योंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मेरी बहन मलिक के ट्वीट से कानूनी रूप से निपटेगी। समीर वानखेड़े का इस मामले से कोई संबंध नहीं है।’

Back to top button