बिलासपुर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे बिलासपुर, हुआ आत्मीय स्वागत

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन पहुंच गए हैं। सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपेड में मंत्री उमेश पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय वायुसेना की तीन हेलीकाप्टर के काफिले के साथ आज दो दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय बिलासपुर के सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय स्थित हेलीपेड पहुंचे। राष्ट्रपति श्री कोविंद के साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उईके भी पहुंची। राज्य शासन की ओर से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने हेलीपेड में राष्ट्रपति श्री कोविंद की अगुवानी की और उनका हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल के सचि सोनमणी बोरा भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत करते हुए.

इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, कमिश्नर बीएल बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा, कलेक्टर संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल ने भी स्वागत किया। तत्पश्चात राष्ट्रपति श्री कोविंद छत्तीसगढ़ भवन के लिये रवाना हुए। शहर के छत्तीसगढ़ भवन में आज उनका दोपहर का भोजन और विश्राम सुनिश्चित है। राष्ट्रपति श्री कोविंद शाम 7 बजे शहर के कुछ वकीलों से सौजन्य मुलाकात करेंगे।

राष्ट्रपति श्री कोविंद का रात्रि विश्राम भी छत्तीसगढ़ भवन में ही तय है। सोमवार को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान सुबह 10 बजे भारत की पहली महिला सविता कोविंद, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल अनुसूईया उईके भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी।

Back to top button