छत्तीसगढ़

पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । जिला पुलिस ने बीते 3 नवंबर को रजगामार चौकी के छुईढोंढा बांस प्लांट घिनारा झोरखी में मिली महिला के लाश के मामले को सुलझा लेने का दावा किया है।

पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर के मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है। इस पूरे हत्याकांड के पीछे रुपए के लेनदेन की बात सामने आई है।

मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे ने बताया कि लाश मिलने की सूचना के बाद मृत महिला के शिनाख्त की कवायद पुलिस ने शुरू की थी। इसी दौरान उन्हें पता चला कि मृत महिला बुधवारी क्षेत्र के खपराभट्टी की रहने वाली ललिता शर्मा उर्फ डोकरी (60) है। ललिता अपने इलाके में जरूरतमंद लोगों को लोन में रकम दिलाने का कारोबार करती थी जबकि वह खुद भी लोगों को रकम दिया करती थी।

पतासाजी में पता चला कि ललिता ने खरमोरा की रहने वाली गुरुवारी बाई नायक को उधार में रकम दिया था जिसे वह वापस नहीं कर रही थी। इस मामले को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद भो होता रहता था। पैसे नहीं लौटाने की मंशा रखने वाली गुरुवारी ने इस विवाद के निबटारे के लिए ललिता शर्मा के हत्या की साजिश रची। इसके लिए उसने अपने प्रेमी विरेन्द्र मिश्रा के साथ हत्या की पूरी साजिश रची। बताया जाता है कि गुरुवारी पर बड़ा कर्ज था जिसे लेकर वह काफी परेशान रहती थी।

हत्या की रात आरोपी महिला ने ललिता को अपने घर खरमोरा साजिश के तहत बुलाया और फिर पैसे देने की बात कही। गुरुवारी ने ललिता को बताया कि पैसे लेने अन्यत्र जाना होगा। जिसके बाद वह ऑटो में बैठकर ललिता के साथ घटनास्थल पहुंची. यहां पहुंचते ही गुरुवारी बाई ने ललिता का गला दबा दिया और इस तरह ललिता की मौत हो गई।

हत्या के बाद लाश को छिपाने की नीयत से उन्होंने उसे जंगल मे छोड़ दिया था जबकि हत्या में प्रयुक्त दूसरे सामानों को छिपा दिया और वापिस घर लौट आए। पुलिस ने मामले में गुरुवारी बाई और वीरेंद्र मिश्रा के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोपों में विभिन्न धारा के तहत मामला कायम कर लिया है। पुलिस उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

हत्या के इस मामले को सुलझाने में जिला एसपी जेएस मीणा के निर्देशन, एएसपी यू. उदयकिरण के मार्गदर्शन, डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे व बाल्को थाना प्रभारी लखन पटेल की अगुवाई में बाल्को थाना व रजगामार चौकी स्टाफ व सायबर सेल की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button