मध्य प्रदेश

पीएफआई फैलाने वाला था पूरे देश में बड़े पैमाने पर हिंसा, दशहत की ट्रेनिंग के 9 वीडियो बरामद …

भोपाल. मध्यप्रदेश में पीएफआई नेताओं पर पड़े छापे के बाद एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जांच में इसकी ट्रेनिंग मॉडल का बड़ा खुलासा हुआ है. उज्जैन और इंदौर से गिरफ्तार किए गए पीएफआई लीडर से ट्रेनिंग मॉड्यूल के करीब 9 वीडियो बरामद हुए हैं. इन वीडियो में ट्रेनिंग की जानकारी दी गई है. पीएफआई का फर्स्ट स्टेज के बाद सेकंड स्टेज में हिंसा का बड़ा प्लान था.

एनआईए ने देशभर में छापा मार कर पीएफपाई के 100 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया था. मध्य प्रदेश में भी इंदौर उज्जैन से चार पीएफआई के लीडर्स को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच अब मध्य प्रदेश एटीएस कर रही है. इन आरोपियों के पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में करीब 9 ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें पीएफआई की ट्रेनिंग का खुलासा हुआ है.

इस वीडियो में दहशतगर्द की ट्रेनिंग भी शामिल है. सदस्यों को अधिकांश ट्रेनिंग फिजिकल दी जाती थी. पीएफआई का प्लान फर्स्ट स्टेज के बाद सेकंड स्टेज में हिंसा का था. हालांकि इस स्टेज की प्लानिंग में पीएफआई सफल नहीं हो सका और इससे पहले ही जांच एजेंसियों ने इसका पर्दाफाश कर दिया. प्रतिबंधित पीएफआई को लेकर अभी भी राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र एजेंसियों की जांच जारी है.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के आरोपियों से बरामद दस्तावेज में भारत में इस्लामिक सत्ता स्थापित करने का जिक्र है. सूत्रों के अनुसार पीएफआई का कनेक्शन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से सामने आया है. पीएफआई के कई नेता सीरिया और अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियों में भी शामिल थे.

Back to top button