छत्तीसगढ़

पामगढ़ की टीम ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता

पामगढ़। फुटबाल क्लब पामगढ़ ने ग्राम पचपेड़ी में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फायनल में बलौदा बाजार की टीम को 6-1 से हराया। इसके पूर्व इस टीम ने अपने पहले मेच में के पचपेड़ी को 3-0 से हराया था।

पामगढ़ के युवाओ द्वारा सभी खेलो के लिए गाँव में अभ्यास कराया जाता है यही कारण है कि गाँव में सभी खेलो के साथ फ़ुट्बॉल भी लोकप्रिय होता जा रहा है। युवाओं में आजकल फुटबॉल के लिए विशेष रुचि देखा जा रहा है। जिसमे युवा टीम के अलावा छोटे बच्चे भी हिस्सा लेते है और इसमे कोई संदेह नही है कि निकट भविष्य में यहां से कई प्रतिभा निकलकर राज्य एवं देश का नाम रौशन करेंगे। गाँव में खेल को आगे ले जाने के लिए राजेन्द्र कौशिक टीम मनेजर, तापस सरकार, देवेन्द्र यादव, ज्ञान खरे, धीरेन्द्र उर्फ चबरी, परमजीत बंजारे, विकास, रूपेंद्र देव, आशु गुलेरी, अभय बंजारे, दिनेश यादव उर्फ चीकू,, हिमांशु जोगी, जगदिप अनत, पीयूष, आदि युवाओ का विशेष योगदान रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button