छत्तीसगढ़मुंगेली

गुरु घासीदास के नाम पर राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 नहीं देने से नाराज भाजपा मोर्चा ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन …

मुंगेली (अजीत यादव) । बाबा गुरु घासीदास के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 नहीं देने पर आक्रोशित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मुंगेली ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टोरेट में उपस्थित एकमात्र अधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर रजनी भगत को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार बंजारा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना वर्ष 2000 से छत्तीसगढ़ के महान विभूति संत गुरु घासीदास बाबा जी के नाम से दिया जाने वाला राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 की घोषणा 1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर नहीं की गई है, जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनुसूचित जाति समाज स्वयं को काफी मर्माहत व अपमानित महसूस कर रहा है। इससे अनुसूचित जाति समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है क्योंकि उनके आराध्य संत की उपेक्षा हुई है।

अतः अनुसूचित जाति भाजपा मोर्चा समाज की उपेक्षा का घोर विरोध व कड़ी निंदा करती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती है कि संत गुरुघासीदास बाबा जी के नाम की पुरस्कारों की घोषणा तत्काल करें। अन्यथा 5 नवंबर 2020 के बाद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन तथा सड़क से विधानसभा तक की लड़ाई के लिए बाध्य होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अतिरिक्त कलेक्टर रजनी भगत को ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ शिवकुमार बंजारा, महामंत्री आकुंम गेंदले, नरेंद्र पाल बंजारे, अनिल पात्रे, डेविड बंजारा, जगमोहन मिरी, ताराचंद टंडन, टीकम सोनवानी, मोहित बंजारा, रूपेश भारद्वाज, इंद्रजीत कोशले, नितेश भारद्वाज, भागवत काठले, प्रमोद जांगड़े, त्रिवेंद्र जोगवंशी, शेषनारायण मोहले आदि शामिल हैं।

Back to top button