रायपुर

नगरीय निकाय चुनाव के कारण 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का नया टाइम टेबल

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को कक्षा 9, कक्षा 11 और छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम के चलते कई कक्षाओं की अर्धवार्षि परिक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इससे पहले जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 09वीं तथा 10वीं की परीक्षाएँ 12 दिसंबर से शुरू होनी थीं, जबकि कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाएँ 09 दिसंबर, 2019 से शुरू होनी थीं। यहाँ उन परीक्षाओं की सूची दी गई है जिनकी तिथियां बदली गई हैं।

कक्षा 9: कक्षा 9 के छात्रों के लिए, तीसरी भाषा की परीक्षा जो 20 दिसंबर को आयोजित की जानी थी, वह अब 02 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 21 दिसंबर को होने वाली दूसरी और तीसरी भाषा की परीक्षा अब 3 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

कक्षा 10: कक्षा 10 के छात्रों के लिए भी दो परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 20 दिसंबर को होने वाली दूसरी और तीसरी भाषा की परीक्षा और 21 दिसंबर को होने वाली तीसरी भाषा की परीक्षा अब क्रमशः 2 और 3 जनवरी को होंगी।

कक्षा 11: संस्कृत, व्यावसायिक गणित की परीक्षाओं को 20 दिसंबर के बजाय 23 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और ओडिया परीक्षा 21 दिसंबर के बजाय 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

कक्षा 12: कक्षा 12 के छात्रों के लिए राजनीतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान की परीक्षा जो 20 दिसंबर को आयोजित की जानी थी, वह अब 23 दिसंबर को होगी। कक्षा 12 के लिए संस्कृत और व्यावसायिक गणित की परीक्षाएं 21 दिसंबर के बजाय 30 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी।

बाकी परीक्षाओं का शेड्यूल, आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ही रहेगा। कक्षा 9 और 10 की परीक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होंगी जबकि कक्षा 11 और 12 की परीक्षाएँ दोपहर की पाली में – दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button