मध्य प्रदेश

टीवी इंडस्ट्री में एमपी का टैलेंट, जी रिश्ते अवार्ड में छाई भोपाल की बेटी …

भोपाल। कला के किसी सशक्त मंच पर होना अपने आप में गर्व की बात है, फिर चाहे वह थियेटर हो या रुपहला पर्दा। किसी कलाकार को जब दर्शकों का प्यार मिलता है, तो अन्य उपलब्धियां उसके साथ अपने आप जुड़ती चली जाती हैं, जिनसे प्रोत्साहन, प्रसिद्धि और अपनापन मिलता है। कुछ ऐसा ही प्रसंग है भोपाल की बेटी ऐश्वर्या खरे के साथ, जिन्हें हाल ही आयोजित हुए जी रिश्ते अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस समेत कई पुरस्कार मिले। खास बात यह है कि आयोजकों ने ऐश्वर्या को बिना बताए उनके मम्मी-पापा सहित परिवार के लोगों को समारोह के लिए मुंबई बुला लिया था। इस मौके पर अचानक अपने घरवालों को देख ऐश्वर्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वे रो पड़ीं। ऐश्वर्या ने बताया कि अभिनय के क्षेत्र में तो मैं बचपन से हूं।

भोपाल के बाद आठ साल से मुंबई में रहते हुए कई प्रोजेक्ट पर कार्य किया, लेकिन जो खुशी मुझे पिछले दिनों मिली, वह अविस्मरणीय है। मम्मी-पापा की उपस्थिति में पुरस्कार लेना गर्व की बात थी। वो भी सरप्राइज तौर पर। टीवी अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे को यह पुरस्कार उनके शो ‘भाग्य लक्ष्मी” के लिए दिए गए हैं, जिसमें वे एक ईमानदार और आत्मविश्वासी लड़की लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं। शो की डायरेक्टर एकता कपूर हैं। पूरे साल के दौरान अपने दर्शकों को लोकप्रिय शो दिखाने के बाद चैनल अपने जी रिश्ते अवर्ड्स के जरिए उन एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्रिएटिव टीम का सम्मान करता है, जो सबका मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। प्रतिष्ठित समारोह में दर्शकों और उनके पसंदीदा किरदारों के बीच गहरे रिश्तों का अभूतपूर्ण जश्न होता है।

समारोह में सभी टाप सितारे अपने ग्लैमरस अवतार में पहुंचे और अपने खास स्टाइल में इस श्ााम को सेलिब्रेट किया। इसमें शबीर अहलुवालिया, श्वेता तिवारी, मुग्धा चाफेकर, शगुन पांडे, श्रद्धा आर्य, मनित जौरा, शक्ति अरोड़ा, अंजुम फकीह, कृष्णा कौल, आशी सिंह, काम्या पंजाबी, रजत दहिया, शेफाली शर्मा, राजीव दुग्गल, मानव गोहिल रेड कारपेट पर अपने दिलकश अंदाज में नजर आए। ऐश्वर्या पावरहाउस आनस्क्रीन जोड़ी के रूप में (ऋषि एवं लक्ष्मी) रोहित सुचंती के साथ नजर आईं। मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समारोह में अतिथि कलाकार के तौर पर मौजूद रहे।

भावुक कर देने वाला क्षण था: उल्लेखनीय है कि भोपाल में थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऐश्वर्या पत्रकार और भजन गायक रवि खरे की बेटी हैं। रवि खरे ने बताया कि आज तक हम नेता- मंत्री और बड़े-बड़े स्टार के पोस्टर और होर्डिंग देखते आए हैं, लेकिन मुंबई में जब अपनी बेटी के पोस्टर और होर्डिंग देखे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वास्तव में वह गौरवान्वित और भावुक कर देने वाला क्षण था। ऐश्वर्या को व्यक्तिगत अवार्ड के अतिरिक्त उसके शो को कुल दस अवार्ड मिले हैं। अवार्ड्स शो का प्रसारण नौ अक्टूबर की शाम को होगा, तभी पता चलेगा कि किस-किस श्रेणी में कौन सा पुस्कार मिला है।

Back to top button