मध्य प्रदेश

इंदौरवासियों को पूर्व लोकसभा स्पीकर ताई ने दी नसीहत… ‘प्रवासी मेहमान घर पर आएं तो सेल्फी मत लेने लगना’

इंदौर। शहर में 8 जनवरी से हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां व्यापक रूप से की गई हैं। इसमें अधिकांश व्यवस्थाएं हो चुकी हैं, जो कुछ शेष हैं, उन्हें भी पूरा करने के लिए दिनरात टीमें जुटी हुई हैं। इस दौरान मेहमानों की नजर में हमारे देश और खासकर इंदौर की एक अलग छवि बने इसलिए छोटी से छोटी बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसी के चलते एनआरआई समिट में शामिल होने आ रहे तथा होम स्टे करने वाले प्रवासियों के साथ कैसा व्यवहार करना है, इसके लिए मेजबानों के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठक (बीसीसी) में हुई। इसमें पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपने अनुभव साझा किए।

अभी तक की स्थिति में 87 इंदौरियों के यहां प्रवासी भारतीयों ने रुकने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इन्हीं 87 परिवारों की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि मैं जब बाहर जाती थी तो होटल के बजाए किसी के घर में रुकती थी। लेकिन, मेजबानों का अतिउत्साह मेहमान के लिए मुसीबत बन जाता था। हमारे अपने लोग जो इंदौर आ रहे हैं, हमें उनकी निजता का ख्याल रखना है। वह घर आएं तो सेल्फी लेने की होड़ ना मच जाए। पड़ोसियों को शालीनता का परिचय दिखाना होगा। आप अपने संस्कार और  व्यवहार से उनका दिल जीतें। ध्यान रखें कि मिलने के लिए घर में आने-जाने वालों की भीड़ न लग जाए।

इस अवसर पर आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि होम स्टे में जो परिवार रुकेंगे, उन्हें हम गीता, रामायण के अलावा आईडीए के विकास के टेबल बुक देंगे। संभागायुक्त पवन शर्मा ने कहा कि जो भी मेहमान आपके घर रुकेंगे, वे आपके परिवार में देश की झलक देखेंगे। कलेक्टर इलैया राजा ने कहा कि मेहमान घर में अच्छा महसूस करें, अच्छी यादें लेकर जाएं, इस बात का ध्यान रखा जाए। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि जिस तरह आप रिश्तेदारों को होस्ट करते हैं, वैसा ही व्यवहार विदेशी मेहमानों के साथ करें।

Back to top button