छत्तीसगढ़बिलासपुर

सांसद अरूण साव मूर्खाधिराज बने, बिलासा कला मंच का आयोजन …

बिलासपुर। बिलासा कला मंच द्वारा विगत 27 वर्ष से होली के मौके पर होली दहन की पूर्व संध्या पर लोगों का स्वस्थ मनोरंजन के लिए मूर्खाधिराज अभिषेक एवम् हास्य कवि सम्मेलन, फाग गायन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है, किन्तु कोरोना  बीमारी और 144 धारा लगने के कारण कल के सार्वजनिक समारोह को स्थगित किया गया। वहीं आज प्रमुख पदाधिकारियों ने   संक्षिप्त व  आनलाइन वर्चुवर कार्यक्रम में वर्ष 2021 का मूर्खाधिराज बिलासपुर सांसद अरूण साव को घोषित कर उन्हें  होली का राजकीय वस्त्र,टेसू फूल की माला पहनाकर उनकी व्यंग्य चित्र भेंट कर अभिषेक किया गया।

इस अवसर पर बिलासा कला मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने जहां आयोजन पर प्रकाश डाला वहीं राजेन्द्र मौर्य द्वारा हास्य व्यंग्य में लिखे लेख में अरूण साव के व्यक्तित्व कृतित्व का पाठन  किया गया। इस अनोखे समारोह में प्रमुख रूप से संरक्षक डॉ विनय कुमार पाठक, चंद्रप्रकाश बाजपेई, डॉ सोमनाथ मुखर्जी, विक्रम सिंह,अजय शर्मा,रामेश्वर गुप्ता के साथ बिलासा कला मंच के पदाधिकारी, सदस्यों ने इस अभिनव आयोजन में हिस्सा लिए।

Back to top button