मध्य प्रदेश

प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग व गंदगी करने वालों पर कार्रवाई निरंतर जारी

214 प्रकरण में 26 हजार 450 रूपये की राशि वसूल की 

भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा डेंगू/लार्वा की जांच के साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथीन के विक्रय, उपयोग तथा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने प्रतिबंधित पॉलीथीन के 93 प्रकरणों में 10 हजार 850 रूपये तथा गंदगी फैलाने सहित 120 अन्य प्रकरणों में 15 हजार 500 रूपये स्पॉट फाईन वसूल किया तथा डेंगू/लार्वा के 01 प्रकरण में 100 रूपये का स्पॉट फाईन वसूल किया।

इसी तारतम्य में निगम अमले ने प्रतिबंधित पॉलीथीन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए   जोन क्रमांक 02 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 07 प्रकरणों में 950 रूपये, जोन क्रमांक 05 में 14 प्रकरणों में 01 हजार 400 रूपये, जोन क्रमांक 08 में 04 प्रकरणों में 400 रूपये, जोन क्रमांक 12 में 01 प्रकरणों में 100 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 12 प्रकरणों में 01 हजार 200 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 08 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 02 प्रकरणों में 200 रूपये, जोन क्रमांक 16 में 09 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 10 प्रकरणों में 02 हजार 200 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 06 प्रकरणों में 600 रूपये, जोन क्रमांक 20 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये तथा जोन क्रमांक 21 में 10 प्रकरणों में 01 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। इस प्रकार कुल 93 प्रकरणों में 10 हजार 850 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।

निगम अमले ने सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, यूरिनेशन, बिना सेग्रीगेशन किये कचरा संग्रहित करने व गंदगी फैलाने, सीएंडडी वेस्ट, ग्रीन वेस्ट, संपत्ति विरूपण सहित अन्य प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 02 में 02 प्रकरणों में 400 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 11 प्रकरणों में 01 हजार 400 रूपये, जोन क्रमांक 05 में 07 प्रकरणों में 700 रूपये, जोन क्रमांक 08 में 07 प्रकरणों में 700 रूपये, जोन क्रमांक 12 में 09 प्रकरणों में 700 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 20 प्रकरणों में 02 हजार 100 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 16 प्रकरणों में 01 हजार 600 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 22 प्रकरण में 02 हजार 200 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 06 प्रकरणों में 03 हजार 200 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 11 प्रकरण में 01 हजार 100 रूपये, जोन क्रमांक 20 में 05 प्रकरणों में 600 रूपये तथा जोन क्रमांक 21 में 04 प्रकरणों में 800 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किए। इस प्रकार कुल 120 प्रकरणों में 15 हजार 500 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। इसके अलावा जोन क्रमांक 04 में डेंगू लार्वा के 01 प्रकरण में 100 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।

Back to top button