छत्तीसगढ़रायपुर

विधायक शैलेश पांडेय ने सीवरेज का मुद्दा उठाया, मंत्री ने माना- गड़बड़ी है, अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का दिलाया भरोसा ….

रायपुर। बिलासपुर के सीवरेज का मामला आज विधानसभा में फिर से गूंजा। विधायक शैलेश पांडेय ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि 2 साल के लिए बनाई गई यह योजना 13 साल बाद भी पूरी नहीं हुई है। 2 सौ 93 करोड़ की योजना 4 सौ 23 करोड़ में पहुंच गई। शहर के लोगों को भारी तकलीफ का सामना करना पड़ा है। योजना में भारी गड़बड़ी हुई है। मंत्री शिव डहरिया ने माना कि सीवरेज में गड़बड़ी है। अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

बिलासपुर से कांग्रेस के विधायक आज विधानसभा में जनहित के मुद्दे को लेकर दमदारी के साथ विधानसभा में मुद्दा उठाया। शैलेश पांडेय ने कहा कि बिलासपुर के लोगों को सीवरेज से मुक्ति अभी तक नहीं मिली है। ना ही इसका फायदा लोगों को मिल रहा है। 2 साल के लिए योजना बनी और 13 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया। बिलासपुर के लोगों ने सीवरेज को लेकर बहुत दु:ख झेला है, यहां के लोगों को न्याय मिलना चाहिए। इस पर नगरीय प्रशासन के मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि बिलासपुर में 19 जून 2009 से सीवरेज का कार्य प्रारंभ किया गया। शुरुआत में इसकी लागत 2 सौ 93 करोड़ थी, जिसे 6 बार समय बढ़ाकर लागत को 4 सौ 23 करोड़ कर दिया गया।

इस मुद्दे पर कांग्रेस के ही वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने यह पूछा कि सीवरेज कब तक पूरा हो जाएगा? परियोजना की टेस्टिंग कब की गई ? परियोजना कितना सफल रहा है ? इस सवाल पर यह बताया गया कि बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में 2 सौ 53 किलोमीटर पाइपलाइन डाला गया है लेकिन टेस्टिंग केवल 1 किलोमीटर का किया गया है। मंत्री डहरिया ने यह कहा कि भाजपा शासन काल में सीवरेज के इस महात्वाकांक्षी योजना में अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर गड़बड़ी की है। इसपर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री डहरिया ने यह भी बताया कि परियोजना को पूर्ण करने के लिए अनुमानित तिथि 31 दिसंबर 2021 तय की गई है। इस चर्चा के दौरान सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे।

Back to top button