मध्य प्रदेश

कोल महाकुंभ में मैहर वाद्यवृंद और बघेली लोकरंग की रही धूम

कोल महाकुंभ में एक लाख से अधिक कोल समुदाय के लोगों की रही भागीदारी

भोपाल। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सतना में शुक्रवार को कोल महाकुंभ में एक लाख से अधिक कोल समुदाय की भागीदारी रही। महाकुंभ में बाबा अलाउद्दीन खाँ द्वारा स्थापित मैहर वाद्यवृंद तथा बघेली लोकरंग की धूम रही।

महाकुंभ में बाबा अलाउद्दीन खाँ द्वारा बनाये गये दुर्लभ वाद्य यंत्रों, नल तरंग तथा बैंजो सितार के साथ सितार, वायलिन एवं अन्य ताल वाद्यों के साथ मोहक प्रस्तुतियाँ दी गई। मैहर बैंड के कलाकारों ने राग यमन की मोहक और मधुर प्रस्तुति दी। नल तरंग तथा सितार की जुगलबंदी से श्रोता झूमते रहे। कलाकारों ने राजस्थानी लोक धुन तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के “प्रिय भजन वैष्णो जन ते तेणे कहिये, जे पीर पराई जाणे रे….” की भी शानदार प्रस्तुति दी। महाकुंभ में लोक कलाकारों ने माता शबरी और भगवान राम की भेंट का लघु नाटिका के माध्यम से आकर्षक तथा प्रभावी प्रदर्शन किया। लोक कलाकारों ने बघेलखंड के भोला बाबा के गीत, बेलनहाई, सोहाग, सोहर, फगुआ तथा अन्य लोक गीतों की मधुर प्रस्तुति दी।

Back to top button