मध्य प्रदेश

भूमाफिया से मुक्त कराई 65 लाख की शासकीय भूमि, 45 लाख के निर्माण भी तोड़े

भूमि के एक हिस्से पर जंगल रिसोर्ट नाम से होटल बना लिया था

जबलपुर। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा शुक्रवार को की गई संयुक्त कार्रवाई में पनागर तहसील के ग्राम पड़रिया में माफिया के कब्जे से करीब एक एकड़ शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। अवैध कब्जे से मुक्त कराई इस भूमि की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये बताई गई है। करीब 45 लाख रुपये के निर्माणों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया।
एसडीएम जबलपुर पीके सेनगुप्ता के मुताबिक यह कार्रवाई कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई। उन्होंने बताया कि ग्राम पड़रिया की खसरा नम्बर 300/336 की इस शासकीय भूमि पर राजेन्द्र सिंह गौर, प्रतीक सिंह गौर एवं शिव कुमार चौधरी द्वारा कब्जा कर लिया गया था। साथ ही इस भूमि के एक हिस्से पर जंगल रिसोर्ट नाम से होटल के तीन कमरों का निर्माण भी कर लिया गया था। माफिया विरोधी अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पनागर प्रशांत अग्रवाल, नायब तहसीलदार सारिका रावत, पनागर थाना प्रभारी विजय अम्भोरे सहित राजस्व विभाग और पुलिस का भारी-भरकम अमला मौजूद रहा।

Back to top button