लखनऊ/उत्तरप्रदेश

सीएम योगी निकले गोरखपुर की सड़कों पर, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

गोरखपुर

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार रात को गोरखपुर की सड़कों पर निकले. इस दौरन उन्होंने शहर में चल रही सड़क और नाला निर्माण की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने विरासत गलियारा जैसी महत्वपूर्ण परियोजना का लेआउट, डिजाइन भी मौके पर देखा और अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया. सीएम ने बारिश के मौसम को देखते हुए मार्ग पर कहीं भी जलजमाव ना होने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. शनिवार रात मुख्यमंत्री ने पांडेयहाता से लेकर घंटाघर होते हुए हजारीपुर तक निर्माणाधीन विरासत गलियारा का भी जायजा लिया.

गोरखपुर मंदिर से निकलने के बाद सीएम सीधे जगेसर पासी चौराहा पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यदायी संस्था की ओर से प्रस्तुत लेआउट मॉडल देखकर निर्माण कार्य की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि इस मार्ग पर 2.14 किमी सड़क टूलेन और शेष फोरलेन है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सड़क निर्माण के दायरे में आने वाले मकानों-दुकानों के मालिकों को दिए गए प्रतिकर के बारे में पूछा.

इसके बाद सीएम हड़हवा पुलिस चौकी पहुंचे. यहां उन्होंने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में इसका निर्माण पूर्ण करने का प्रयास करें. मुख्यमंत्री ने हड़हवा फाटक के आसपास जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए दोनों तरफ नाला निर्माण का निर्देश दिया. यहां से सीएम ओमनगर, बशारतपुर में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे. सीएम योगी ने यहां भी सड़क के लेआउट प्लान का अवलोकन किया. अपने निरीक्षण के दौरन सीएम ने कहा कि सड़क का और मोहल्ले का पानी आसानी से नाले में जा सके, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी तरह के जलभराव की दिक्कत न आने पाए.

सीएम अंतिम में एचएन सिंह चौराहे से पहले मेट्रो हॉस्पिटल के पास रहा. सीएम ने कहा कि पीडब्ल्यूडी और नगर निगम आपसी सामंजस्य से जलजमाव की समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएं. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां मौजूद कई नागरिकों से भी बातचीत की और कहा कि अब तो आप लोगों की समस्या का समाधान हो जाएगा.

Back to top button