बिलासपुर

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा- कोरोना की चिंता नहीं, ऑनलाइन शराब ब्रिकी के नाम पर हो रही अवैध तस्करी

बिलासपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऑनलाइन शराब ब्रिकी के नाम पर अवैध शराब की लगातार तस्करी होने की खबरें आम हैं। श्री कौशिक ने कहा कि सरकार की मंशा शराबबंदी की तो नहीं है लेकिन इससे अवैध शराब की ब्रिकी का कारोबार जरूर पनप रहा है।

नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि इस तरह की आशंका पहले ही व्यक्त की गई थी कि कहीं ऑनलाइन शराब ब्रिकी एक नया गोरखधंधे का रूप न ले ले, जो अब सत्य साबित हो रहा है। इस काम में तस्कर बेखौफ होकर शराब की तस्करी में लगे हैं और आबकारी अमला भी मौन है। नियम के मुताबिक खुलेआम शराब नहीं बेची जा सकती लेकिन ऑनलाइन शराब ब्रिकी में लगे लोग इस काम को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

खुद ठेका कंपनियाँ भी नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। कौशिक ने सवाल किया कि इन्हें किसका समर्थन प्राप्त है? पूरे प्रदेश में शराब ब्रिकी के नाम पर नियमों को तार-तार किया जा रहा है। सरकार केवल शराब ब्रिकी में लगी है और अन्य मसलों पर उसका कोई ध्यान नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के नये जिलों में भी कोरोना का विस्तार हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम सिद्ध हो रही है। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उससे सब चिंतित हैं लेकिन सरकार का ध्यान केवल शराब ब्रिकी पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों में फिजिकल डिस्टेंडिग का पालन नहीं हो रहा है। शराब अधिक दरों पर बेची जा रही है। सरकार को शराबबंदी की दिशा में छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं के मुताबिक शराबबंदी पर काम करना चाहिये न कि इस तरह से अवैध शराब की ब्रिकी को प्रोत्साहित करना चाहिए।

Back to top button